ग्राम प्रधान एकादश का फुटबॉल प्रतियोगिता पर कब्जा

ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के सोड़ो फुटबॉल मैदान में चल हरे डोमन सिंह मुंडा स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में ग्राम प्रधान एकादश की टीम ने एमएस शंकरपुर गम्हरिया की टीम को पराजित कर खिताब पर कब्जा कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Feb 2021 05:30 AM (IST) Updated:Mon, 08 Feb 2021 05:30 AM (IST)
ग्राम प्रधान एकादश का फुटबॉल प्रतियोगिता पर कब्जा
ग्राम प्रधान एकादश का फुटबॉल प्रतियोगिता पर कब्जा

संसू, ईचागढ़ : ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के सोड़ो फुटबॉल मैदान में चल हरे डोमन सिंह मुंडा स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में ग्राम प्रधान एकादश की टीम ने एमएस शंकरपुर गम्हरिया की टीम को पराजित कर खिताब पर कब्जा कर लिया। हालांकि फाइनल मैच गोलरहित रहा, पेनाल्टी शूटआउट में ग्राम प्रधान एकादश ने एमएस शंकरपुर गम्हरिया को हराया। विजेता टीम को नगद एक लाख एक रुपये, द्वितीय पुरस्कार एमएस शंकरपुर गम्हरिया को नगद 70 हजार एक रुपये, तृतीय पुरस्कार जर्मन एकादस डोबो को चालीस हजार एक रुपये एवं चतुर्थ पुरस्कार जयदेव स्र्पोटिंग दुगनी को चालीस हजार एक रुपये नगद राशि देकर विधायक सबिता महतो ने पुरस्कृत किया गया। मौके पर भिष्मदेव महतो, उमाकांत महतो, लालू हजाम, तपन सिंह मुंडा, निलमोहन महतो, पशुपति बागची, हृदय रंजन महतो, गुलाब टुडू, बुद्धेश्वर महतो, अमूल्य प्रमाणिक सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे।

रॉयल एकादश बना जयराम प्रीमियर लीग का विजेता

संसू, आदित्यपुर : फुटबॉल मैदान में शिव मंदिर दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष रंजीत कुमार के सौजन्य से आयोजित जयराम प्रीमियर लीग क्रिकेट मैचं का समापन रविवार को हो गया। फाइनल मैच में रॉयल एकादश विजेता व बिनोद एकादश उपविजेता बना। विजेता को ट्रॉफी के साथ एक लाख रुपये, उपविजेता को ट्रॉफी के साथ 50 हजार रुपये प्रदान किया गया।.वही मैन ऑफ द मैच व मैन आफॅ द सीरीज बने चंदन मुखी को सात हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण सामरोह में लालबाबू सिंह, विमल सिंह, संजीव कुमार, प्रेम कुमार निर्मल अतिथि थे। आयोजन को सफल बनाने में सोनू, मलकीत, गुरमीत, मुकेश, पिटू व रीतेश आदि ने योगदान किया।

chat bot
आपका साथी