एक्सएलआरआइ के प्रोफेसर गौरव वल्लभ बने कांग्रेस के राष्‍ट्रीय प्रवक्ता

एक्सएलआरआइ के प्रोफेसर गौरव वल्लभ को कांग्रेस का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 01 Jan 2019 02:27 PM (IST) Updated:Tue, 01 Jan 2019 02:27 PM (IST)
एक्सएलआरआइ के प्रोफेसर गौरव वल्लभ बने कांग्रेस के राष्‍ट्रीय प्रवक्ता
एक्सएलआरआइ के प्रोफेसर गौरव वल्लभ बने कांग्रेस के राष्‍ट्रीय प्रवक्ता

जमशेदपुर [जागरण संवाददाता]। जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एक्सएलआरआइ के प्रोफेसर गौरव वल्लभ को कांग्रेस का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है। इससे संबंधित एक अधिसूचना सोमवार को जारी की गई है। पार्टी के कम्यूनिकेशन सेल के इंचार्ज रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक पत्र जारी करते हुए मनोनीत किए गए 10 पदाधिकारियों की सूची जारी की है।

सूची में बताया गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सहमति से पार्टी के दस लोगों को राष्ट्रीय प्रवक्ता के तौर पर जिम्मेदारी दी गई है।  गौरतलब है कि डॉ. गौरव वल्लभ एक्सएलआरआइ में फाइनेंस के प्रोफेसर हैं। वे वर्ष 2003 से एक्सएलआरआइ में अपनी सेवा दे रहे हैं। इससे पूर्व वे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में भी कार्य कर चुके हैं। डॉ वल्लभ देश के कई वित्तीय संस्थानों के बोर्ड में भी शामिल हैं। राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किए गए अन्य लोगों में राज्यसभा सदस्य डॉ. सैयद नासिर हुसैन, पवन खेड़ा, जलवीर शेरगिल, रागिनी नायक, राजीव त्यागी, अखिलेश प्रताप सिंह, सुनील अहिरे, हिना खवारे व डॉ. श्रवण दासोजू शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी