जमशेदपुर के लिए अच्छी खबर, चाकुलिया के दो कोरोना पॉजिटिव में से एक की रिपोर्ट आई निगेटिव Jamshedpur News

टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में तीन पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं जिनकी स्थिति सामान्य बनी हुई है। वहीं आईसोलेशन वार्ड में 19 जबकि आईसीयू में पांच मरीजों का इलाज जारी है।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 16 May 2020 10:58 PM (IST) Updated:Sun, 17 May 2020 08:31 AM (IST)
जमशेदपुर के लिए अच्छी खबर, चाकुलिया के दो कोरोना पॉजिटिव में से एक की रिपोर्ट आई निगेटिव Jamshedpur News
जमशेदपुर के लिए अच्छी खबर, चाकुलिया के दो कोरोना पॉजिटिव में से एक की रिपोर्ट आई निगेटिव Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। शहर के लिए अच्छी खबर है। चाकुलिया में मिले दो कोरोना पॉजिटिव में से एक मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हालांकि, वह महिला है या पुरुष, यह पहचान गुप्त रखी गई है। टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में तीन पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं जिनकी स्थिति सामान्य बनी हुई है। वहीं, आईसोलेशन वार्ड में 19 जबकि आईसीयू में पांच मरीजों का इलाज जारी है। 

पॉजिटिव मरीज की 48 घंटे में की जा रही जांच 

शनिवार शाम टेली कांफ्रेंसिंग में टीएमएच के महाप्रबंधक डॉ. राजन चौधरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश के अनुसार हर पॉजिटिव मरीज की 48 घंटे में टेस्ट किया जा रहा है। डॉ. चौधरी ने बताया कि 28 अप्रैल से शुरू हुए लैब में अब तक 1016 नमूनों की जांच हो चुकी है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हर सप्ताह संख्या बढऩे के कारण वे अपनी पूरी तैयारी से काम कर रहे हैं। डॉक्टर भी स्वास्थ्य मंत्रालय के गाइडलाइन के अनुसार दो सप्ताह की ड्यूटी के बाद दो सप्ताह क्वारंटाइन में रहेंगे ताकि वायरस का फैलाव न हो। 

एमजीएम में 322 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आई निगेटिव 

महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में शनिवार को 322 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच हुई। सभी का रिपोर्ट निगेटिव आई। इसमें कोल्हान सहित प्रदेश के दूसरे जिले के रिपोर्ट भी शामिल हैं। पूर्वी सिंहभूम जिले में अभी तक कुल चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। सभी का इलाज टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में चल रहा है। 

chat bot
आपका साथी