शादियों के लिए कम हो रही खरीदारी, जानिए आज जमशेदपुर में क्या है सोने-चांदी का भाव

हाल के महीनों में सभी कैरेट के भाव में फेरबदल हो रहा था लेकिन दो दिन से 24 कैरेट में बढ़ोत्तरी यह इशारा कर रही है कि लगन के लिए खरीदारी कम हो रही है। दो दिन से सिर्फ 24 कैरेट के सोने में ही क्यों बढ़ोत्तरी हो रही है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Mon, 17 Jan 2022 09:51 AM (IST) Updated:Mon, 17 Jan 2022 01:55 PM (IST)
शादियों के लिए कम हो रही खरीदारी, जानिए आज जमशेदपुर में क्या है सोने-चांदी का भाव
जमशेदपुर में सोने-चांदी का भाव (रुपये प्रति 10 ग्राम)।

जमशेदपुर, जासं। हिंदुओं का शादी-ब्याह मकर संक्रांति के साथ 15 जनवरी से शुरू हो गया है, लेकिन कोरोना की वजह से करीब आधी शादियां कैंसल हाे गई हैं। इसकी वजह से शायद शादियों के लिए सोने की खरीदारी नहीं या कम हाे रही है। इसका अनुमान इस बात से भी लगाया जा रहा है कि दो दिन से सिर्फ 24 कैरेट के सोने में ही क्यों बढ़ोत्तरी हो रही है। जैसा कि सभी जानते हैं, 24 कैरेट का सोना बार या बिस्कुट के रूप में निवेश के लिए खरीदा जाता है।

ध्यान दें तो पाएंगे कि 16 जनवरी को सिर्फ 24 कैरेट में 100 रुपये और 17 जनवरी को 300 रुपये बढ़ा, 22 व 18 कैरेट के भाव जस के तस रहे। इससे पहले हाल के महीनों में सभी कैरेट के भाव में फेरबदल हो रहा था, लेकिन दो दिन से 24 कैरेट में बढ़ोत्तरी यह इशारा कर रही है कि लगन के लिए खरीदारी कम हो रही है। इस वर्ष पहली बार 11 जनवरी को सोना 49,000 से नीचे आया था, लेकिन 12 जनवरी को 200 रुपये चढ़कर 49,100 हो गया। अब 13 जनवरी को सोना 200 रुपये बढ़ा था, तो अब 15 जनवरी को फिर 200 रुपये चढ़ गया। चांदी भी 10 रुपये चढ़कर 660 रुपये हो गया। मकर संक्रांति के दूसरे दिन आभूषण के सोने पर 100 रुपये घटा, जबकि 24 कैरेट में 400 रुपये भाव कम हुआ।

इस तरह चढते-उतरते रहे भाव

वहीं 17 दिसंबर को 22 व 24 कैरेट में एकबारगी 400 रुपये और 18 कैरेट में 300 रुपये की वृद्धि हो गई थी। चांदी भी 10 रुपये बढ़कर 670 का हो गया। इसके बाद लगातार दूसरे दिन 22 व 24 कैरेट सोना 300 रुपये चढ़ गया। इसी बीच 19 दिसंबर को सोना बढ़ने की बजाय 100 रुपये उतर गया था। चार दिन बाद सोना एकबारगी 500 रुपये उतर गया था। 29 दिसंबर को सोना 100 रुपये बढ़ गया था, लेकिन 30 दिसंबर को सोना 300 रुपये नीचे उतर गया। इसके बाद तीसरे दिन रविवार को सोना 400 रुपये चढ़ गया था, लेकिन चौथे दिन चार जनवरी को 300 रुपये उतर गया, तो साल के छठे दिन 22 और 24 कैरेट में 300 और 18 कैरेट में सोना में 200 रुपये चढ़ गया था।

जमशेदपुर में सोने-चांदी का भाव (रुपये प्रति 10 ग्राम) तारीख : 24 कैरेट : 22 कैरेट : 18 कैरेट : चांदी

17 जनवरी : 49,400 : 47,000 : 38,700 : 660 16 जनवरी : 49,100 : 47,000 : 38,700 : 660 15 जनवरी : 49,500 : 47,100 : 38,800 : 660 13 जनवरी : 49,300 : 46,900 : 38,700 : 650 12 जनवरी : 49,100 : 46,700 : 38,500 : 650 11 जनवरी : 48,900 : 46,500 : 38,300 : 650 08 जनवरी : 49,000 : 46,600 : 38,400 : 650 07 जनवरी : 49,200 : 46,800 : 38,500 : 650 06 जनवरी : 49,700 : 47,300 : 38,900 : 670 04 जनवरी : 49,400 : 47,000 : 38,700 : 670 02 जनवरी : 49,700 : 47,300 : 38,900 : 670 30 दिसंबर : 49,300 : 46,900 : 38,600 : 670 29 दिसंबर : 49,600 : 47,200 : 38,800 : 670 25 दिसंबर : 49,700 : 47,300 : 38,900 : 670 23 दिसंबर : 49,600 : 47,200 : 38,800 : 670 19 दिसंबर : 50,100 : 47,700 : 39,200 : 670 18 दिसंबर : 50,200 : 47,800 : 39,300 : 670 17 दिसंबर : 49,900 : 47,500 : 39,100 : 670 12 दिसंबर : 49,500 : 47,100 : 38,800 : 660

chat bot
आपका साथी