टीम भास्कर के प्रत्याशियों के नाम मतदाता सूची से गायब

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : बिष्टुपुर राम मंदिर की कार्यकारिणी समिति के पांच अगस्त को होने वाल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Jul 2018 10:03 PM (IST) Updated:Thu, 19 Jul 2018 10:03 PM (IST)
टीम भास्कर के प्रत्याशियों के नाम मतदाता सूची से गायब
टीम भास्कर के प्रत्याशियों के नाम मतदाता सूची से गायब

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : बिष्टुपुर राम मंदिर की कार्यकारिणी समिति के पांच अगस्त को होने वाले चुनाव को लेकर रोज कोई न कोई पेच सामने आ रहा है। अब इस मामले में मजिस्ट्रेट अनीश कुमार व डीके पांडेय द्वारा एसडीओ को रिपोर्ट सौंप दी गई है। रिपोर्ट से चुनाव को लेकर एक बार फिर खलबली मचनी तय है। सूत्रों के अनुसार एसडीओ को जो रिपोर्ट समर्पित की गई है उसमें बताया गया है कि टीम भास्कर के एसवी दुर्गा प्रसाद, पी प्रभाकर राव, सीएच रमणा, सत्या राव समेत कई सदस्यों के नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं है। इधर फार्म वितरण के बाद अब शुक्रवार से नामांकन का कार्य प्रारंभ होगा। नामांकन शाम छह बजे से आठ बजे तक होगा। शनिवार को नामांकन कार्य समाप्त होगा। उसके बाद नामांकन वापसी का कार्य होगा। फाइनल प्रत्याशियों की सूची 24 जुलाई को मंदिर परिसर में साटी जायेगी। मालूम हो कि इस चुनाव को लेकर 111 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिया है।

--------------

15 पदाधिकारी व 11 कमेटी मेंबर का होगा चुनाव

बिष्टुपुर राम मंदिर की कार्यकारिणी कमेटी के चुनाव में 15 पदाधिकारियों का चयन होगा। इसके अलावा 11 कमेटी मेंबर का भी चुनाव होगा।

पद- संख्या

अध्यक्ष - 01

डिप्टी प्रेसीडेंट - 01

उपाध्यक्ष - 03

महासचिव - 01

संयुक्त सचिव - 03

सहायक सचिव - 04

कोषाध्यक्ष - 01

सहायक कोषाध्यक्ष - 01

---------------

चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम इस प्रकार है

-नामांकन करने की तिथि : 20 व 21 जुलाई

-वैध प्रत्याशियों की सूची : 22 जुलाई

-नाम वापसी की तिथि : 23 जुलाई

-फाइनल प्रत्याशियों की सूची : 24 जुलाई

------------------

कोट

-मेरा काम सिर्फ दोनों पक्षों की रजामंदी से एक तिथि को चुनाव कराना है। दोनों पक्ष एक तिथि को लेकर सहमत हुए हैं। वोटर लिस्ट में किसका नाम है और किसका नहीं इससे कोई मतलब नहीं है।

- माधुरी मिश्रा, एसडीओ, धालभूम।

----------------

-मजिस्ट्रेट को सौंपी गई वोटर लिस्ट फाइनल है। किसका नाम है या नहीं है ये तो स्क्रूटनी के समय मिलान करने पर पता चलेगा।

- के वेणुगोपाल, निर्वाचन पदाधिकारी।

-----------

-वोटर लिस्ट हमारे टीम भास्कर के प्रत्याशियों को नहीं मिला है। इस कारण पड़ताल नहीं की जा सकी। अगर 18 सदस्यों का इस लिस्ट में नाम नहीं है तो फिर दोनों पक्षों में आम सहमति का कोई मतलब नहीं है। इसके बावजूद हमें प्रशासन पर भरोसा है।

-एसवी दुर्गा प्रसाद, टीम भास्कर के महासचिव पद के प्रत्याशी।

chat bot
आपका साथी