गम्हरिया फुटबॉल टीम ने एपीएल फुटबॉल क्लब घाटशिला को हराया

पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित घाटशिला अनुमंडल के चाकुलिया प्रखंड में फुटबॉल प्रतियोगिता हुई। सिमदी पंचायत अंतर्गत धापनी गांव में बीएमडी वनडुंगरी क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल गम्हरिया फुटबॉल टीम ने जीता। फाइनल मैच में गम्हरिया की टीम ने एपीएल फुटबॉल क्लब घाटशिला को हरा दिया।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 01:10 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 01:10 PM (IST)
गम्हरिया फुटबॉल टीम ने एपीएल फुटबॉल क्लब घाटशिला को हराया
विजेता टीम को ट्राफी प्रदान करते बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती

 चाकुलिया (संवाद सूत्र)। पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित घाटशिला अनुमंडल के चाकुलिया प्रखंड में फुटबॉल प्रतियोगिता हुई। सिमदी पंचायत अंतर्गत धापनी गांव में बीएमडी वनडुंगरी क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल गम्हरिया फुटबॉल टीम ने जीता। रविवार की देर शाम तक खेले गए फाइनल मैच में गम्हरिया की टीम ने एपीएल फुटबॉल क्लब घाटशिला को हरा दिया। मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि बहरागोड़ा के झामुमो विधायक समीर महंती थे। महंती ने विजेता गम्हरिया टीम को 10,000 रुपये व ट्राॅफी और उपविजेता एपीएल फुटबॉल क्लब घाटशिला की टीम को 7,000 रुपये व ट्राॅफी बतौर पुरस्कार प्रदान किया। इस मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि फुटबॉल आज भी ग्रामीण इलाके का सर्वाधिक लोकप्रिय खेल है। राज्य में खेलकूद की प्रतिभा को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार कई कदम उठा रही है। इसके तहत प्रत्येक पंचायत में खेल मैदानों का निर्माण करना तथा खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने की योजना है। खिलाड़ी जागरूक होकर इन योजनाओं का लाभ उठाएं। पुरस्कार वितरण समारोह में झामुमो नेता धनंजय करुणामय, राकेश महंती, लखन मांडी, आयोजन समिति के सदस्य सुनील हेंब्रम, गोविंद मुर्मू, सुखरंजन मांडी, चुनाराम मुर्मू, जयराम हांसदा, रूपचंद मुर्मू, विश्वनाथ सोरेन आदि मौजूद थे। समारोह के दौरान काफी संख्या में ग्रामीण व झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस दौरान ग्रामीणों ने विजेता टीम का हौसला बढ़ाया, तो उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को उनके बेहतरीन खेल की तारीफ की।

chat bot
आपका साथी