चाकूबाजी में चार गिरफ्तार, दो घायल अस्पताल में लड़ रहे जिंदगी की जंग

जमशेदपुर के आमबगान में चाकूबाजी के मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 06:26 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 06:26 PM (IST)
चाकूबाजी में चार गिरफ्तार, दो घायल अस्पताल में लड़ रहे जिंदगी की जंग
चाकूबाजी में चार गिरफ्तार, दो घायल अस्पताल में लड़ रहे जिंदगी की जंग

जमशेदपुर, जेएनएन। पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर के आमबगान में चाकूबाजी के मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है। मामले में घायल तीन युवकों में दो युवक टीएमएच में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।

जमशेदपुर के एसएसपी अनूप बिरथरे ने मंगलवार को मीडिया के समक्ष पेश किया। उन्होंने बताया कि चाकूबाजी में तीन लोग घायल हुए थे। इनमें सन्नी सिंह को अस्पताल में मुक्त कर दिया गया है जबकि लक्की सिंह और करनपाल सिंह का इलाज टीएमएच में चल रहा है।

विशेष टीम ने आरोपितों को दबोचा

चाकूबाजी को लेकर लखबीर सिंह के पुत्र जसप्रीत सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। सीतारामडेरा थानाक्षेत्र के बाराद्वारी के तारापोर कॉलोनी के अभिषेक सिंह उर्फ सोनू, आमबगान साकची के मोहम्मद रईसुदीन उर्फ रइस,अभिजीत कुमार मंडल और मोहम्मद सादिक को अभ‍ियुक्त बनाया गया था। सबों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तत्परता दिखाते हुए सबों को दबोच लिया। मामले में सीसीटीवी का फुटेज काफी सहायक रहा। पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ के बाद घटना में प्रयुक्त चाकू की भी बरामदगी हुई। घटना के बाद अभियुक्त अभिजीत कुमार मंडल ने जो जैकेट पहना था और मोबाइल साथ रखा था, उसे छिपा दिया था। उसे भी पूछताछ के बाद बरामद कर लिया गया। 

chat bot
आपका साथी