वाटर पार्क में कोविड-19 गाइडलाइंस की उड़ रही धज्जी, बढ़ सकता है कोरोना संक्रमण का खतरा

बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासनिक महकमा लगातार अभियान चला कर लोगों को जागरूक कर रहा है। ऐसे में कई लोग जो कोविड नियमों की अनदेखी कर रहे हैं उनपर कार्रवाई भी की जा रही है। कोविड-19 नियमों की अनदेखी करने वालों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है। फिर भी कुछ स्थानों पर कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इन जगहों पर कोविड-19 नियमों का अनुपालन कराने के नाम पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौन हैं..

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Mar 2021 06:10 AM (IST) Updated:Mon, 22 Mar 2021 06:10 AM (IST)
वाटर पार्क में कोविड-19 गाइडलाइंस की उड़ रही धज्जी, बढ़ सकता है कोरोना संक्रमण का खतरा
वाटर पार्क में कोविड-19 गाइडलाइंस की उड़ रही धज्जी, बढ़ सकता है कोरोना संक्रमण का खतरा

संसू, गालूडीह : बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासनिक महकमा लगातार अभियान चला कर लोगों को जागरूक कर रहा है। ऐसे में कई लोग जो कोविड नियमों की अनदेखी कर रहे हैं, उनपर कार्रवाई भी की जा रही है। कोविड-19 नियमों की अनदेखी करने वालों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है। फिर भी कुछ स्थानों पर कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इन जगहों पर कोविड-19 नियमों का अनुपालन कराने के नाम पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौन हैं। गालूडीह क्षेत्र स्थित बड़बिल गांव में पिछले 15 मार्च से संचालित बिरसा फन सिटी वाटर पार्क एंड रिसोर्ट में कोविड-19 के तहत सरकार की ओर से जारी किए गए गाइडलाइंस का का उल्लंघन किया जा रहा है। इंटरनेट मीडिया पर भी वाटर पार्क में कोविड-19 के नियमों की अनदेखी को लेकर जमकर आलोचना हो रही है। पार्क में स्थानीय लोगों के बजाय बाहरी क्षेत्र रांची, चाईबासा, चांडिल, जमशेदपुर व पश्चिम बंगाल के वांदवान, कुचिया से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग वाटर पार्क का आनंद लेने पहुंच रहे हैं। बिना किसी रोकटोक के छोटे बच्चे भी अभिभावकों के साथ भीड़ का हिस्सा बन रहे हैं। ऐसे में संक्रमण बढ़ने की प्रबल संभावना है। वाटर पार्क में शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं किया जा रहा। बिना मास्क के लोग आसानी से पार्क में प्रवेश कर रहे है। स्थानीय लोग भी भीड़ से सहमे हुए है। यदि समय रहते प्रशासनिक अधिकारी इस मामले पर संज्ञान नहीं लेंगे तो आने वाले समय में प्रशासन के लिए कोरोना संक्रमण को रोकना चुनौती भरा कदम होगा। दो माह से तीन वर्ष के बच्चे भी पहुंच रहे पार्क : गालूडीह क्षेत्र के बड़बिल गांव में संचालित बिरसा फन सिटी वाटर पार्क में बिना रोकटोक अभिभावक के साथ दो माह के बच्चे से लेकर तीन वर्ष तक के नन्हे बच्चे भी पार्क में प्रवेश कर रहे हैं, जबकि सरकार के कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार किसी भी पार्क या प्रदर्शनी में 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे ही शामिल हो सकते हैं। क्योंकि भीड़ में बच्चे कोरोना संक्रमण का शिकार हो सकते हैं। विधायक रामदास ने किया था पार्क का उद्घाटन : 15 मार्च को घाटशिला विधानसभा के विधायक रामदास सोरेन ने बिरसा फन सिटी वाटर पार्क का उद्घाटन किया था। उद्घाटन के अवसर पर कई वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी भी उपस्थित थे। उस दौरान विधायक रामदास सोरेन व प्रशासनिक पदाधिकारियों ने पार्क प्रबंधक लोकपति सिंह, संचालिका सुप्रिया पीयूष को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने की सख्त हिदायत दी थी। इसके बावजूद कोविड-19 नियमों की अनदेखी की जा रही है। उम्र के तहत पार्क में प्रवेश नहीं कराया जा रहा है। तीन फीट की ऊंचाई वाले कोई भी पार्क में प्रवेश कर सकते हैं। प्रवेश के दौरान थर्मल स्कैन से लोगों के शारीर के तापमान की जांच की जा रही है। पार्क में मास्क पहन कर लुत्फ नहीं उठाया जा सकता। पानी को फिल्टर किया जाता है।

- सुप्रिया पीयूष, संचालिका, बिरसा वाटर पार्क। बड़बिल गांव में संचालित बिरसा वाटर पार्क का मामला संज्ञान में आया है। पार्क प्रबंधन को हर हाल में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करना होगा। जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

- सत्यवीर रजक, एसडीओ, घाटशिला।

chat bot
आपका साथी