और धूं-धू कर जल गई सड़क किनारे खड़ी कार और टेम्पो

आग की लपटे उठी तो लोग दौड़े और बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। दोनों गाडि़यां सौ फीसद जल गई।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 01:31 PM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 01:31 PM (IST)
और धूं-धू कर जल गई सड़क किनारे खड़ी कार और टेम्पो
और धूं-धू कर जल गई सड़क किनारे खड़ी कार और टेम्पो

जमशेदपुर(जेएनएन)। पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय में शनिवार की अहले सुबह घटी घटना पहेली बनी हुई है। इसे न प्रभावित सुलझा पा रहे हैं और न पुलिस। हालांकि, शक घूम ि‍फरकर शरारती तत्वों पर जा रहा है और पुलिस का  कहना है कि जल्द गुत्थी सुलझा ली जाएगी।

हुआ यूं कि जमशेदपुर के जुगसलाई नया बाजार इलाके में सड़क किनारे खड़ी कार और टेम्पो में आग लगने से जल गई। घटना शनिवार तीन बजे भोर की है। आग की लपटे उठी तो लोग दौड़े और बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। दोनों गाडि़यां सौ फीसद जल गई। सूचना पर दोनों गाडि़यों के मालिक भी पहुंचे और पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया। आग शरारती तत्वों ने लगाई या जलती पटाखा से लगी, इसकी जांच पुलिस कर रही है।

 जिस जगह पर गाडि़यां लगी थी, सघन आबादी का इलाका है। यहां घरों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग अपने वाहन सड़क किनारे ही पार्क करते हैं। लोगों को आशंका है कि यह किसी शरारती तत्वों की कार्रवाई है। यह भी आशंका है कि किसी ने दुश्मनी निकाली है। 

chat bot
आपका साथी