एक तरफ ले रहे थे रिटायरमेंट, दूसरी ओर दर्ज हो रहा था केस, जानिए पूरा मामला Jamshedpur News

चौका हाईस्कूल के प्रभारी हेडमास्टर कांता प्रसाद शुक्रवार को एक तरफ रिटायरमेंट ले रहे थे दूसरी ओर थाने में गबन की प्राथमिकी दर्ज हो रही थी। उन पर 24 लाखगबन का आरोप है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 01 Feb 2020 08:46 AM (IST) Updated:Sat, 01 Feb 2020 08:46 AM (IST)
एक तरफ ले रहे थे रिटायरमेंट, दूसरी ओर दर्ज हो रहा था केस, जानिए पूरा मामला Jamshedpur News
एक तरफ ले रहे थे रिटायरमेंट, दूसरी ओर दर्ज हो रहा था केस, जानिए पूरा मामला Jamshedpur News

मुख्‍य बातें

कांता प्रसाद पर बेंच-डेस्क सप्लायर के साथ मिलकर 24 लाख 60 हजार गबन करने का आरोप साढ़े तीन माह तक फाइल दबाए रखने के कारण डीईओ कार्यालय के दो लिपिकों पर आज होगी प्राथमिकी

जमशेदपुर, जासं। FIR against Headmaster of Chauka High School on the day of retirement सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल प्रखंड के चौका हाईस्कूल के प्रभारी हेडमास्टर कांता प्रसाद शुक्रवार को एक तरफ रिटायरमेंट ले रहे थे, दूसरी ओर थाने में गबन की प्राथमिकी दर्ज हो रही थी। उन पर 24 लाख 60 हजार के गबन का आरोप सिद्ध हो गया है। खुलासा हुआ है कि बेंच-डेस्क सप्लायर के साथ मिलकर उन्होंने गबन को अंजाम दिया है।

शिक्षा विभाग के अनुसार, कांता प्रसाद ने रॉयल फर्नीचर एजेंसी के संचालक रडगांव निवासी बेंच डेस्क सप्लायर मुबारक हुसैन उर्फ डब्ल्यू के साथ मिल चेक के माध्यम से राशि की निकासी 17 अगस्त 2018 को कर ली। बाद में प्रभारी प्रधानाध्यापक की ओर से जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) कार्यालय से सूचना दी गई कि सप्लायर ने कार्यालय से चेक चुराकर स्कूल के खाते से राशि निकासी कर ली है। यह बात डीईओ शिवेंद्र कुमार को हजम नहीं हुई। उन्होंने जांच समिति गठित कर रिपोर्ट तलब की।

सप्‍लायर पर पहले ही केस

ईचागढ़ और चांडिल के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों ने जांच रिपोर्ट नवंबर में ही जमा कर दी। उसी दौरान डीईओ कार्यालय ने सप्लायर और प्रभारी प्रधानाध्यापक पर प्राथमिकी का आदेश दे दिया। सप्लायर पर प्राथमिकी दर्ज हो गई, लेकिन हेडमास्टर पर नहीं हुई। डीईओ कार्यालय के लिपिक कालीदास महतो और सच्चिदानंद सिंह ने संचिका दबाकर रख ली। भेद खुलने के बाद अब शनिवार को दोनों कर्मचारियों पर भी प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।  चौका हाईस्कूल के हेडमास्टर कांता प्रसाद पर 24 लाख 60 हजार गबन की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले को दबाने के आरोप में दो कर्मचारी दोषी पाए गए हैं। उन पर शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। 

- शिवेंद्र कुमार, प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी, सरायकेला-खरसावां।

chat bot
आपका साथी