Chaibasa News : पैसा देकर वोट मांगने का आरोप लगा दो जिला परिषद प्रत्याशी समर्थकों में मारपीट

Chaibasa News मारपीट में देवकी कुमारी के कार्यकर्ता बड़ाजामदा निवासी प्रवीण कुमार सिंह गोवर्धन चौरसिया किरीबुरु निवासी शोएब खान समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों को चोटें आयी है। इसमें प्रवीण सिंह का सिर भी फट गया है जिसे इलाज के लिए सेल अस्पताल में भर्ती किया गया है।

By Sanam SinghEdited By: Publish:Thu, 19 May 2022 08:31 PM (IST) Updated:Thu, 19 May 2022 08:31 PM (IST)
Chaibasa News : पैसा देकर वोट मांगने का आरोप लगा दो जिला परिषद प्रत्याशी समर्थकों में मारपीट
Chaibasa News : घटना में घायल युवक।

 गुवा(चाईबासा)। नोवामुंडी भाग-1 से जिला परिषद प्रत्याशी मनीषा कुमारी व देवकी कुमारी के समर्थकों के बीच किरीबुरु स्थित आर्चरी मैदान व मेन मार्केट स्थित मुख्य सड़क पर जमकर मारपीट हो गई। घटना 19 मई को मतदान प्रारंभ होने से पूर्व मध्य रात्रि 12 बजे के करीब की है। घटना में देवकी कुमारी के कार्यकर्ता बड़ाजामदा निवासी प्रवीण कुमार सिंह, गोवर्धन चौरसिया, किरीबुरु निवासी शोएब खान समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों को चोटें आयी है। इसमें प्रवीण सिंह का सिर भी फट गया है, जिसे इलाज के लिए सेल अस्पताल में भर्ती किया गया है।

किरीबुरु थाना में दो लिखित शिकायत

दोनों पक्ष के लोगों द्वारा किरीबुरु थाना में अलग-अलग जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराया गया है। जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकू घायल प्रवीण सिंह से मिलने सेल अस्पताल आए और उन्हें जल्द स्वस्थ होने की बात कही। घटना के बाबत प्रवीण सिंह, गोवर्धन चौरसिया आदि ने बताया की वे जिला परिषद प्रत्याशी देवकी कुमारी के कहने पर बूथ एजेंट के नामों से संबंधित कागजात व सूची पहुंचाने किरीबुरु आये थे। यहां आने के दौरान देवकी कुमारी द्वारा सूचना दी गई की किरीबुरु के विभिन्न क्षेत्रों में विपक्षी प्रत्याशी मनीषा कुमारी के पक्ष में मतदान कराने हेतु मनीषा के पिता शंभू हाजरा व किरीबुरु के कुछ लोगों द्वारा पैसा बांटा जा रहा है।

इसकी जानकारी लेने जब हम लोग मेन मार्केट गये तो वहां मौजूद शंभू हाजरा व अन्य लोगों ने शोएब खान की पिटाई कर दी। हम लोगों को भी मारने की कोशिश की। हम सभी वहां से भाग कर एसडीपीओ कार्यालय रोड पहुंचे। बाद में जब वहां से बड़ाजामदा की तरफ वापस होने लगे तो आर्चरी मैदान के समीप शंभू हाजरा की मौजूदगी में उनके 30-40 समर्थकों द्वारा हमला किया गया, जिसमें लगभग आधा दर्जन लोगों को चोटें आयी है। वहीं, दूसरी तरफ रात में मनीषा कुमारी व शंभू हाजरा द्वारा भी किरीबुरु पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराया गया है। शिकायत में उन्होंने कहा कि उक्त लोग बड़ाजामदा से किरीबुरु आकर विभिन्न हाटिंग को वोटरों को पैसा देकर मतदान प्रभावित करने का कार्य कर रहे थे। जब इसका विरोध हमारे कार्यकर्ताओं ने किया तो वे मारपीट करने लगे।इस घटना के बाद दोनों गुट के समर्थक आमने-सामने हो गये हैं। फिलहाल आज मतदान की वजह से शांति अवश्य कायम है, लेकिन भविष्य में बदले की कार्रवाई से इंकार नहीं किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी