अमिताभ चौधरी की गिरफ्तारी की मांग

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआइ) के कार्यकारी सचिव व झार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Aug 2017 08:51 PM (IST) Updated:Thu, 10 Aug 2017 08:51 PM (IST)
अमिताभ चौधरी की गिरफ्तारी की मांग
अमिताभ चौधरी की गिरफ्तारी की मांग

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआइ) के कार्यकारी सचिव व झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी के खिलाफ 196.23 करोड़ का गबन करने का आरोप लगाने वाले उज्जवल दास व शेषनाथ पाठक ने जमशेदपुर के एसएसपी अनूप टी मैथ्यू को ज्ञापन सौंपकर पारदर्शी जांच की मांग की है। शेषनाथ पाठक ने कहा कि पहले तो अमिताभ चौधरी, राजेश वर्मा, गोविंदो मुखर्जी व रंजीत सिंह के खिलाफ पुलिस अधिकारियों ने केस दर्ज करने में आनाकानी की। जब अदालत ने आदेश दिया तो फिर केस दर्ज किया गया। अब अमिताभ के शागिर्द धमकी दे रहे हैं कि उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। उन्होंने कहा कि जेएससीए के पूर्व पदाधिकारियों ने जिस तरह क्रिकेटरों का 196.23 करोड़ रुपये का बंदरबांट किया है, वह माफी योग्य नहीं है। आज भी बैंक में पूर्व अध्यक्ष व सचिव के अधोहस्ताक्षरी से पैसे की निकासी हो रही है, जो जांच योग्य है।

chat bot
आपका साथी