फेल छात्रों को उत्‍तीर्ण करने के लिए करेंगे आमरण अनशन Jamshedpur news

अखिल झारखंड छात्र संघ (छात्र आजसू) जैक बोर्ड के 11वीं में फेल व मार्जिनल छात्रों के मामले में कड़ा रुख अख्तियार कर छात्रों के समर्थन में उग्र आंदोलन की रुपरेखा तैयार की है।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 04:55 PM (IST) Updated:Thu, 19 Sep 2019 04:55 PM (IST)
फेल छात्रों को उत्‍तीर्ण करने के लिए करेंगे आमरण अनशन Jamshedpur news
फेल छात्रों को उत्‍तीर्ण करने के लिए करेंगे आमरण अनशन Jamshedpur news

जमशेदपुर (जासं)। अखिल झारखंड छात्र संघ (छात्र आजसू) जैक बोर्ड के 11वीं में फेल व मार्जिनल छात्रों के मामले में कड़ा रुख अख्तियार कर छात्रों के समर्थन में उग्र आंदोलन की रुपरेखा तैयार की है। इस बात की जानकारी निर्मल गेस्ट में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में छात्र आजसू के पदाधिकरियों ने दी है।

छात्र आजसू के कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक व प्रदेश सचिव दीपक पांडेय ने बताया कि यह समस्या पूरे झारखंड की है। यह झारखंड के छात्रों के साथ अन्याय है। बारहवीं में इन छात्रों का नामांकन नहीं हो पा रहा है।

मुख्यमंत्री से लेकर स्थानीय विधायक मंत्री से भी छात्र गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई फायदा नहीं हुआ। अब 24 सितंबर को मुख्यमंत्री आवास तथा 25 से उपायुक्त कार्यालय के बाहर 11वीं में फेल व मार्जिनल छात्रों को उत्तीर्ण कराने की मांग को लेकर आमरण अनशन प्रारंभ किया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी