एमजीएम के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. बीके बारला को दी गई विदाई, अधीक्षक ने कहा-आपकी कमी हमेशा खलेगी

महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रविवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान एमजीएम कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल सह चर्म एवं यौन रोग विभागाध्यक्ष डॉ. पीके बारला को विदाई दी गई। ये रही पूरी जानकारी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sun, 14 Mar 2021 05:22 PM (IST) Updated:Sun, 14 Mar 2021 06:49 PM (IST)
एमजीएम के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. बीके बारला को दी गई विदाई, अधीक्षक ने कहा-आपकी कमी हमेशा खलेगी
एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने डॉ. पीके बारला को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

जमशेदपुर, जासं। महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रविवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान एमजीएम कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल सह चर्म एवं यौन रोग विभागाध्यक्ष डॉ. पीके बारला को विदाई दी गई।

एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने डॉ. पीके बारला को आगे की भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि उनकी कमी कॉलेज व अस्पताल को हमेशा खलेगी। चर्म रोग को विकसित करने में उनका अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि रिटायर्ड एक दिन सभी को होना है। ऐसे में जो जहां है वहां बेहतर कार्य करने की कोशिश करनी चाहिए। क्योंकि उनके कार्य ही हमेशा याद रहती है। रिटायर्ड होने के बाद भी लोग अपने कार्यों से याद किए जाते हैं। वहीं, डॉ. पीके बारला ने कहा कि वे भले ही रिटायर्ड हुए हैं लेकिन आगे भी एमजीएम को जहां उनकी जरूरत पड़ेगी वे हमेशा खड़ा रहेंगे। वहीं, चर्म एवं यौन रोग विभाग के वर्तमान विभागध्यक्ष डॉ. एएन झा ने डॉ. पीके बारला के साथ विभाग में बिताए समय एवं साथ काम करने का सुखद अनुभव की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने डॉ. पीके बारला को समय-समय पर विभाग आने का भी आग्रह किया, ताकि उनलोगों को मार्गदर्शन मिलता रहे।

ये रहे मौजूद

बतातें चले कि डॉ. पीके बारला एमजीएम कॉलेज के प्रिंसिपल थे। 27 फरवरी को वे रिटायर्ड कर गए। उससे पूर्व चर्म एवं यौन रोग विभागाध्यक्ष थे। अभी डॉ. जीएस बड़ाई एमजीएम के नए प्रिंसिपल बनाए गए हैं। इस अवसर पर डॉ. निशा कुमारी मुंडा, डॉ. रेवती, डॉ. इंदू, डॉ. स्मृति, डॉ. निधि सहित अन्य डॉक्टर, कर्मचारी व नर्स उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी