भुइंयाडीह में नशे सोए अधेड़ को ट्रेलर ने रौंदा, भड़की भीड़ पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में स्थित भुइंयाडीह दुर्गापूजा मैदान में बुधवार की रात 9.30 बजे नशे में सोए देवनगर निवासी कार्तिक कर्मकार (50) को ट्रेलर ने रौंद दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 08:51 AM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 06:38 AM (IST)
भुइंयाडीह में नशे सोए अधेड़ को ट्रेलर ने रौंदा, भड़की भीड़ पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
भुइंयाडीह में नशे सोए अधेड़ को ट्रेलर ने रौंदा, भड़की भीड़ पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में स्थित भुइंयाडीह दुर्गापूजा मैदान में बुधवार की रात 9.30 बजे नशे में सोए देवनगर निवासी कार्तिक कर्मकार (50) को ट्रेलर ने रौंद दिया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रेलर चालक शिव कुमार (सिदगोड़ा बागुनहातु निवासी) की पिटाई कर दी। भीड़ से किसी तरह उसे (चालक को) आरएसएस धर्मसेना से जुड़े राहुल दुर्गे और अंकेश भुइंया ने छुड़ाया।

दुर्घटना में घायल कार्तिक को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में दाखिल कराया गया। स्थिति गंभीर होने के कारण उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया। जहां आइसीयू में उसकी मौत हो गई। वह कबाड़ी चुनकर परिवार चलाता था। वह सीतरामडेरा देवनगर राजेंद्र आश्रम में परिवार के साथ रहता था। मृतक के दामाद का आरोप है कि ससुर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। भीड़ को भ्रमित करने के लिए पुलिस ने उसके जिंदा होने की झूठी बात कही।

इधर, घटना के बाद एकजुट भीड़ ने पथराव कर ट्रेलर के शीशे चटका दिये। चक्कों की हवा निकाल दी। आग लगने के लिए भीड़ आगे बढ़ ही रही थी, इतने में मुख्यालय एक के डीएसपी पवन कुमार फोर्स के साथ पहुंच गए। आक्रोशित भीड़ को तितर-बितर करने को लाठी चार्ज कर दिया गया। जिसके बाद भीड़ तीतर बितर हो गई। अगर पुलिस मौके पर कड़ी कार्रवाई नहीं करती तो भीड़ ट्रेलर में आग लगा देती।

प्रत्यक्षदर्शी राहुल दुर्गे ने बताया कि कार्तिक कर्मकार नशे की हालत में सोया हुआ था। ट्रेलर को पीछे करने में चालक उसे देख नहीं पाया और टेलर का अगला चक्का कार्तिक के पेट की ओर चढ़ गया। विद्युत वरण महतो, विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, भाजपा अध्यक्ष दिनेश कुमार और गुंजन यादव समेत कई घटना स्थल पहुंचे। कार्तिक कर्मकार के परिजनों से बातचीत की। हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मुआवजा की मांग को लेकर थाना में लोगों की भीड़ देर रात तक जमी रही।

chat bot
आपका साथी