लापरवाही की हद ! 14 अगस्त को कोरोना संक्रमित निकला व्यक्ति, न दवा दी, न राशन की व्यवस्था की, सिर्फ घर सील कर चले गए अधिकारी Jamshedpur News

मरीज के घर में उसकी पत्नी और एक बच्चा भी है। अब तक दोनों में से किसी की जांच नहीं हुई। न ही पॉजिटिव मरीज का दोबारा टेस्ट लेने कोई पहुंचा हैं।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 23 Aug 2020 09:42 PM (IST) Updated:Mon, 24 Aug 2020 09:15 AM (IST)
लापरवाही की हद ! 14 अगस्त को कोरोना संक्रमित निकला व्यक्ति, न दवा दी, न राशन की व्यवस्था की, सिर्फ घर सील कर चले गए अधिकारी Jamshedpur News
लापरवाही की हद ! 14 अगस्त को कोरोना संक्रमित निकला व्यक्ति, न दवा दी, न राशन की व्यवस्था की, सिर्फ घर सील कर चले गए अधिकारी Jamshedpur News

जमशेदपुर (जासं) । कीताडीह के राजू बागान क्षेत्र में 14 अगस्त से कोरोना पॉजिटिव मरीज घर में पड़ा हुआ है, उसे पूछने वाला कोई नहीं। पड़ोसी ने बताया कि कोरोना जांच के बाद पॉजिटिव निकलने पर प्रशासन की ओर से मरीज के घर को सील कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली गयी। न दवा दी गई न ही राशन की व्यवस्था की गई।

आस-पड़ोस के लोग राशन पहुंचा मरीज की मदद कर रहे हैं। मरीज के घर में उसकी पत्नी और एक बच्चा भी है। अब तक दोनों में से किसी की जांच नहीं हुई। न ही पॉजिटिव मरीज का दोबारा टेस्ट लेने कोई पहुंचा हैं। स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही से क्षेत्र के लोग दहशत है। 

chat bot
आपका साथी