हरबहगुट्टू बाजार समिति की जमीन पर किया अवैध निर्माण

कुछ युवकों ने बांस-बल्ले से सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण खड़ा कर दिया हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 01:51 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 01:51 AM (IST)
हरबहगुट्टू बाजार समिति की जमीन पर किया अवैध निर्माण
हरबहगुट्टू बाजार समिति की जमीन पर किया अवैध निर्माण

जासं, जमशेदपुर : दुर्गा पूजा में प्रशासन की व्यस्थता का लाभ उठाते हुए घाघीडीह-हरहरगुटु बाजार समिति की जमीन पर बांस-बल्ली से कब्जा करने का मामला सामने आया हैं। कुछ युवकों ने बांस-बल्ले से सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण खड़ा कर दिया हैं। जबकि कुछ दिन पूर्व ही उक्त जमीन की मापी जमशेदपुर अंचल की ओर से की गयी थी ताकि वहां हाट-बाजार लगाया जा सके। झामुमो के जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया गया था। कमेटी स्थानीय लोगों को हाट-बाजार की जमीन पर दुकान लगाने की अनुमति बाजार समिति के सचिव से मांगा था। दुर्गा पूजा के बीच अचानक हाट-बाजार की जमीन पर निर्माण से स्थानीय लोग हैरत में हैं। इधर अंचल के अधिकारी से जब बात की गई तो उन्होंने अतिक्रमण होने की जानकारी से इंकार किया। उन्होंने कहां कि अगर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया गया है तो उसे जल्द अतिक्रमण मुक्त कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी