हम सांसद हैं, आपकी समस्या जानने आए हैं : विद्युत

सांसद विद्युत वरण महतो ने हलुदबनी सबर बस्ती पहुंच कर सबरों की स्थिति क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Mar 2018 03:00 AM (IST) Updated:Mon, 19 Mar 2018 03:00 AM (IST)
हम सांसद हैं, आपकी समस्या जानने आए हैं : विद्युत
हम सांसद हैं, आपकी समस्या जानने आए हैं : विद्युत

संवाद सूत्र, गालूडीह : सांसद विद्युत वरण महतो ने हलुदबनी सबर बस्ती पहुंच कर सबरों की स्थिति की जानकारी ली। सांसद ने अपना परिचय देते हुए कहा कि हम सांसद हैं, आपकी समस्या से अवगत होने के लिए आप लोगों के बीच आए हैं। सबर महिलाओं ने बताया कि जंगल झाड़ी में शौच जाने में परेशानी हो रही है। बस्ती में भी शौचालय की व्यवस्था करा दें। 25 वर्ष पूर्व सरकार की ओर से मिले आवास में रहने से भी डर लगाता है। सबरों की समस्याओं देख सांसद ने भावुक होते हुए उपायुक्त से बात कर शौचालय बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि कैंप लगाकर सबरों की समस्याओं का निदान कराएं। सांसद ने कहा कि सबरों के घर देख कर काफी दुख हुआ। जल्द ही सबरों को खुले में शौच से मुक्ति मिल जाएगी। एक माह के अंदर बिरसा आवास व शौचालय निर्माण कराना जिम्मेदारी है। ज्ञात हो कि बस्ती में कुल 75 सबर परिवार रहते है। अब तक एक भी परिवार को शौचालय मिला है और न ही पीएम आवास मिला। मौके पर हराधन ¨सह, राजेश साह, हीरालाल महतो, अशोक महतो आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी