बहरागोड़ा में नीलगिरी होटल के पास वाहन में मिला चालक का सड़ा गला शव, इलाके में सनसनी

बहरागोड़ा में उस समय सनसनी फैल गई जब एनएच-49 के पास नीलगिरी होटल के पास एक वाहन में चालक का सड़ा-गला शव बरामद किया गया। घाटशिला डीएसपी आरके मेहता बहरागोड़ा थाना के इंस्पेक्टर रफाएल मुर्मू पुलिस अवर निरीक्षक बाबूलाल दुबे एएसआइ अनवर खान ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 05:56 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 05:56 PM (IST)
बहरागोड़ा में नीलगिरी होटल के पास वाहन में मिला चालक का सड़ा गला शव, इलाके में सनसनी
बहरागोड़ा में नीलगिरी होटल के पास वाहन में मिला चालक का सड़ा गला शव, इलाके में सनसनी

बहरागोड़ा। बहरागोड़ा में उस समय सनसनी फैल गई, जब एनएच-49 के पास नीलगिरी होटल के पास एक वाहन में चालक का सड़ा-गला शव बरामद किया गया। सूचना मिलते ही घाटशिला डीएसपी आरके मेहता बहरागोड़ा थाना के इंस्पेक्टर रफाएल मुर्मू, पुलिस अवर निरीक्षक बाबूलाल दुबे, एएसआइ अनवर खान ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले में हर बिंदुओं से जांच कर रही है। बताया जाता है कि चालक एमएस ट्रांसपोर्ट कंपनी का वाहन चलाता था। कंपनी का मालिक सौनाज चौधरी ने कहा कि चालक 12 जनवरी को नीलगिरी होटल में खाना खाने आया था। वह आठ दिन पहले गाड़ी छोड़ा था। चार-पांच दिन पहले बताया कि मैं घर जाऊंगा। उसने मेरे से पंद्रह सौ रुपए ले कर चला गया। कंपनी मे मात्र एक ट्रिप काम किया है। मृतक कंपनी के पीबी 13 ए डब्लू 6885 गाड़ी का चालक था। शव की पहचान शौकीन खान, उम्र तीस वर्ष, पिता जमाल खान है। वह राजस्थान के गांव पिलसू का रहने वाला है, जो थाना गोपालगढ़ जिला भरतपुर में पड़ता है। वह तीन महीने पूर्व अपने पैतृक गांव से काम पर निकला था। डीएसपी आरके मेहता ने बताया शव को देखने से लग रहा है कि शौकीन खान की मृत्यु चार-पांच दिन पहले ही हो गई थी।शरीर में कहीं भी चोट के निशान नहीं हैं। पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण पता चल पाएगा। 

chat bot
आपका साथी