एसोसिएशन ने की 15 सूत्री मांगों पर आम सभा में चर्चा

रिटायर रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन का 20वा वार्षिक आमसभा का आयोजन रि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Feb 2018 02:41 AM (IST) Updated:Mon, 19 Feb 2018 02:41 AM (IST)
एसोसिएशन ने की 15 सूत्री मांगों पर आम सभा में चर्चा
एसोसिएशन ने की 15 सूत्री मांगों पर आम सभा में चर्चा

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : रिटायर रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन का 20वा वार्षिक आमसभा का आयोजन रविवार को टाटानगर रेलवे संस्थान में किया गया। आम सभा की शुरुआत सेवानिवृत मृत कर्मचारियों की आत्मा की शांति के लिए उन्हें श्रद्धाजंलि देकर की गई। आम सभा में एसोसिएशन की ओर से बीते वर्ष हुए अच्छे कार्य और आने वाले वर्ष में कार्य योजना पर विशेष तौर पर चर्चा की गई।

इस मौके पर एसोसिएशन की ओर से 15 मागों पर भी चर्चा की गई। इसमें अस्पताल में स्पेशलिस्ट डॉक्टर व साथ होम्योपैथिक चिकित्सा की सुविधा शुरू करने की मांग की गई। इसके अलावा पेंशन में समानता, प्रत्येक पाच वर्ष की अवधि में एक बार पेंशन दोहराव, चिकित्सा भत्ता दो हजार रुपये प्रतिमाह करने व अन्य 15 मागें शामिल हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टाटानगर रेलवे अस्पताल के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. एसके बेहरा, सीनियर डीईई अनंत सदाशिव, एडीईएन एसके दास, आरआरईए के अध्यक्ष एनआर माझी, मंडल सचिव केआर पाल, संयुक्त सचिव एनएम घोष के साथ आदित्यपुर, सीनी, खड़गपुर, हावड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर के प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने वैसे 15 सेवानिवृत लोगों को सम्मानित किया, जिन्हें रिटायर हुए 15 वर्ष पूरे हो गए थे।

chat bot
आपका साथी