Jharkhand Assembly Election 2019 उपायुक्त ने तलब की संवेदनशील बूथों की सूची Jamshedpur News

विस चुनाव-2019 पर आरओ एआरओ व विभिन्न कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को मिले निर्देश दिव्यांग मतदाताओं को चिह्नित कर मतदान केंद्रों से टैग करें।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 10 Oct 2019 09:27 AM (IST) Updated:Thu, 10 Oct 2019 09:27 AM (IST)
Jharkhand Assembly Election 2019 उपायुक्त ने तलब की संवेदनशील बूथों की सूची Jamshedpur News
Jharkhand Assembly Election 2019 उपायुक्त ने तलब की संवेदनशील बूथों की सूची Jamshedpur News

जमशेदपुर (जासं)। विधानसभा चुनाव-2019 के मद्देनजर समाहरणालय सभागार में हुई बैठक में उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रविशंकर शुक्ला ने विभिन्न कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। 

उपायुक्त ने सभी निर्वाचन अधिकारी (आरओ) व सहायक निर्वाचन अधिकारी (एआरओ) से दिव्यांग मतदाताओं को चिह्नित करने व मतदान केंद्रों से टैग करने का निर्देश दिया। वहीं विधि व्यवस्था कोषांग को अतिसंवेदनशील व संवेदनशील बूथों का विवरण 11 अक्टूबर तक उपलब्ध कराने को कहा। उपायुक्त ने बूथ लेवल मैनेजमेंट प्लान और रूट चार्ट बनाने के साथ सामग्री कोषांग के नोडल पदाधिकारी को 15 अक्टूबर तक निर्वाचन संबंधी सामग्री की आपूर्ति के लिए निविदा कराने को कहा।

ईवीएम-वीवीपैट से आम जनता को जागरूक करने, क्यू मैनेजमेंट प्लान, सी-विजिल एप से प्राप्त शिकायतों के ससमय निष्पादन के लिए जिला व प्रखंड स्तर पर टीम का गठन, संवेदनशील व्यय क्षेत्र के चिह्नितिकरण, बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी के सहयोग से उनके क्षेत्र में पडऩे वाले बूथों (वल्नरेबल मैपिंग) को चिह्नित करने का निर्देश दिया।

बैठक में उपविकास आयुक्त विश्वनाथ माहेश्वरी, अपर उपायुक्त सौरव कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम चंदन कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एनके लाल, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी कानूराम नाग, अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला अरविंद कुमार लाल, जिला योजना पदाधिकारी अजय कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ. रजनीकांत मिश्रा, निदेशक डीआरडीए अनिता सहाय, निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार समेत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी उपस्थित थे।  

chat bot
आपका साथी