जमशेदपुर का डीसी ऑफ‍िस तीन दिन के लिए सील, डीटीओ कार्यालय में मिले थे तीन कोरोना पॉजिटिव Jamshedpur News

Jamshedpur Coronavirus. पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्‍त कार्यालय (डीसी ऑफ‍िस) को सील कर दिया गया है। जिला परिवहन कार्यालय में तीन कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 18 Jul 2020 12:45 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jul 2020 07:33 PM (IST)
जमशेदपुर का डीसी ऑफ‍िस तीन दिन के लिए सील, डीटीओ कार्यालय में मिले थे तीन कोरोना पॉजिटिव  Jamshedpur News
जमशेदपुर का डीसी ऑफ‍िस तीन दिन के लिए सील, डीटीओ कार्यालय में मिले थे तीन कोरोना पॉजिटिव Jamshedpur News

जमशेदपुर, जेएनएन। coronavirus Jamshedpur News पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्‍त कार्यालय (डीसी ऑफ‍िस) को सील कर दिया गया है। यह कदम जिला परिवहन कार्यालय (डीटीओ ऑफ‍िस) में शुक्रवार देर रात तीन कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उठाया गया है। 

जिला परिवहन कार्यालय (डीटीओ ऑफिस) में तीन कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद उपायुक्त कार्यालय (डीसी आफिस) को तीन दिन के लिए सील कर दिया गया है। अपर जिला दंडाधिकारी नंदकिशोर लाल ने बताया कि डीसी आफिस में कोई कोरोना संक्रमित नहीं मिला है, लेकिन डीटीओ दिनेश कुमार रंजन समेत वहां के कर्मचारी यहां आते-जाते हैं, लिहाजा एहतियात के तौर पर डीसी आफिस को सील कर दिया गया है। हालांकि डीसी आफिस परिसर में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा पूर्व की भांति चल रही है। उपायुक्त कार्यालय के बाहर पत्र पेटी रखी गई है, जिसमें लोग आवेदन या शिकायत डाल रहे हैं।

चार जुलाई को डीसी ऑफ‍िस पहुंची थी कोरोना की आंच

इससे पहले चार जुलाई को कोरोना की आंच डीसी आफिस पहुंची थी। तब उपायुक्त रविशंकर शुक्ला समेत डीसी ऑफिस के पांच कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन किया गया था। इनमें उपायुक्त के निजी सहायक, तीन अनुसेवी और पीआरओ शामिल थे।  इन सभी के जिला खनन पदाधिकारी मो. नदीम शफी के संपर्क में आने का अंदेशा था। एक दिन पहले जिला खनन पदाधिकारी डीसी ऑफिस गए थे। चूंकि वे संक्रमित हो चुके थे, इसलिए उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने सभी को फिलहाल घर में ही रहने का निर्देश दिया था। तीन दिन होम क्वारंटाइन में रहने के बाद उपायुक्त समेत सभी कर्मचारी की रिपोर्ट निगेटिव आई, तब जाकर सभी लोग कार्यालय आने लगे।

सर्किट हाउस भी हुआ सील

उपायुक्त कार्यालय के बाद अपर जिला दंडाधिकारी नंदकिशोर लाल ने परिसदन (सर्किट हाउस) को भी सील कर दिया। शनिवार को दोपहर करीब एक बजे जब सर्किट हाउस सील किया जा रहा था, तो वहां जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी व पोटका के विधायक संजीव सरदार समेत झामुमो के अन्य नेता थे। वहां झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन भी थे, लेकिन कुछ ही देर पहले निकल गए थे।

chat bot
आपका साथी