कोरोना से दिवंगत हुए लोगों के लिए करें प्रार्थना, लाखों मृतआत्माओं को मिलेगी चिरशांति

Dainik Jagran Sarva Dharma Prarthana Sabha आइए कोरोना से दिवंगत हुए लोगों के लिए प्रार्थना करें। इससे लाखों मृतआत्माओं को चिरशांति मिलेगी। पारसी समाज भी दैनिक जागरण के साथ 14 जून को इस सामूहिक अनुष्ठान में शामिल होगा।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 11:28 AM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 11:28 AM (IST)
कोरोना से दिवंगत हुए लोगों के लिए करें प्रार्थना, लाखों मृतआत्माओं को मिलेगी चिरशांति
सर्वधर्म प्रार्थना से हम कोरोना से दिवंगत हुए लोगों के परिवार तक भावनात्मक जुड़ाव महसूस करेंगे।

जमशेदपुर, जासं। कोरोना से दिवंगत हुए लोगों के लिए दैनिक जागरण 14 जून को देश भर में एक साथ एक समय पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन करने जा रहा है। सांसद-विधायक, राजनेता समेत आला अधिकारी, समाजसेवी व प्रबुद्धजन वीडियो के माध्यम से लोगों को इस सर्वधर्म प्रार्थना कार्यक्रम में शामिल होने की अपील कर रहे हैं। इस कार्यक्रम से कोरोना से दिवंगत हुए लाखों मृतआत्माओं को चिरशांति मिलेगी एवं हम उनके परिवार तक भावनात्मक जुड़ाव महसूस करेंगे।

काेरोना से पारसी समाज के भी कई लोग दिवंगत हो गए हैं। उनके अंतिम संस्कार का विधि-विधान पारसी टेंपल में परिवार के लोग करते हैं, लेकिन दैनिक जागरण ने सभी समाज के लोगों के लिए जो सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन करने की सोची है, वह अत्यंत सराहनीय पहल है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि पारसी समाज भी दैनिक जागरण के साथ 14 जून को सुबह 11 बजे इस सामूहिक अनुष्ठान में शामिल होगा। मैं इसकी घोषणा कल ही मंदिर परिसर से करूंगा।

- नवरोज पंथकी, पुजारी, जमशेदपुर पारसी फायर टेंपल

कोरोना से लाखों लोग असमय काल के गाल में समा गए। किसी परिवार का कोई सदस्य गुजर जाता है, तो उस परिवार पर क्या बीतती है, इसकी बस कल्पना ही की जा सकती है। यह ऐसी महामारी थी, जिसमें भय से कई लोगों ने अपने विधिपूर्वक अंतिम संस्कार भी नहीं किया। ऐसे दिवंगतों के लिए दैनिक जागरण एक बहुत बड़ा अनुष्ठान करने जा रहा है, जो ऐतिहासिक होगा। मेरा हरेक व्यक्ति से विनम्र आग्र है कि हम सभी लोग इस अनुष्ठान में सहभागी बनें।

- पं. कृष्ण मुरारी मिश्रा, पुरोहित

chat bot
आपका साथी