Road accident : जरा संभलकर, लापरवाही और बेकाबू रफ्तार से हो रही दुर्घटनाएं, असमय हो रही मौत

Road accident in jharkhand मंगलवार को पोटका में अनियंत्रित कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मरीन ड्राइव दुर्घटना के लिए सबसे खतरनाक जोन है। सोमवार रात सोनारी निवासी स्कूटी सवार को हाइवा ने टक्कर मार दी। जमशेदपुर की सड़कें मौत की सड़क बनती जा रही है।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Tue, 29 Dec 2020 04:36 PM (IST) Updated:Tue, 29 Dec 2020 04:36 PM (IST)
Road accident : जरा संभलकर, लापरवाही और बेकाबू रफ्तार से हो रही दुर्घटनाएं, असमय हो रही मौत
जमशेदपुर में दुर्घटना में मौत की संख्या बढ़ती जा रही है।

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता : शहर  और आस-पास इलाके में हो रही  दुर्घटनाएं और इससे हो रही मौत से शहरवासी चितिंत है। वजह लापरवाही और बेकाबू रफ्तार है। इस पर किसी का कोई रोक नहीं है। परिणाम सामने है। लोग घायल हो रहे है। मौत के मुंह में समा रहे है।

हालात ये है कि कब कौन किसकी वाहन से टकरा जाएं। यह कोई नहीं जानता। सड़क किनारे आप चल रहे। पीछे या सामने से आ रही अनियंत्रित वाहन चपेट में ले रही है। मंगलवार को पोटका में अनियंत्रित कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जमशेदुपर का मरीन ड्राइव दुर्घटना के लिए सबसे खतरनाक जोन के रुप में नजर आ रहा है। सोमवार रात सोनारी निवासी स्कूटी सवार दो युवक सतीश कुमार और सौरव कुमार चक्रवती जा रहे थे। अनिंयित्रत कार ने पहले स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे स्कूटी सवार उनके आगे चल रहे हाइवा की चपेट में आ गए।

कार कितनी तेजरफ्तार में थी इसका अंदाजा इस से लगाए जा सकते है कि कार डिवाइडर को क्षतिग्रस्त करते हुए विद्युत पोल से टकरा गई। एयरबैग खुलने से कार वाले तो बच गए। स्कूटी सवार अस्पताल पहुंच गए। रविवार शाम सीतारामडेरा भालूबासा निवासी शुभम दास अपनी मां को लेकर बाइक से जा रहे थे। पीछे से ट्रेलर वाले ने चपेट में ले लिया। शुभम दास की मौत हो गई। मंगलवार दोपहर ईचागढ़ थाना क्षेत्र दारूदा के पास खड़ी ट्रक से कार टकरा गई। कार सवार आदित्यपुर के चार लोगों की असमय मौत हो गई। पूरा परिवार उजड़ गया।

chat bot
आपका साथी