Coronavirus News: जमशेदपुर में आज कोरोना को लेकर चलेगा विशेष अभियान, 5 हजार लोगों की होगी जांच

कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले में लगातार अभियान चलाकर बड़े पैमाने पर जांच की जा रही है। बुधवार को भी पांच हजार लोगों की जांच करने का लक्ष्य रखा गया है। जिले के सभी प्रखंडों में जांच सुबह दस से पांच बजे तक होगी।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Wed, 11 Nov 2020 09:26 AM (IST) Updated:Wed, 11 Nov 2020 09:26 AM (IST)
Coronavirus News: जमशेदपुर में आज कोरोना को लेकर चलेगा विशेष अभियान, 5 हजार लोगों की होगी जांच
जमशेदपुर में आज कोरोना को लेकर चलेगा विशेष अभियान। जागरण

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता) । कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले में लगातार अभियान चलाकर बड़े पैमाने पर जांच की जा रही है। बुधवार को भी पांच हजार लोगों की जांच करने का लक्ष्य रखा गया है। जिले के सभी प्रखंडों में जांच सुबह दस से पांच बजे तक होगी। इसके लिए सिविल सर्जन डा. आरएन झा द्वारा सभी प्रखंड के चिकित्सा प्रभारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिया गया है।

सिविल सर्जन ने कहा कि बुधवार को पांच हजार आरटीपीसीआर जांच करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विभिन्न प्रखंडों में संचालित नौ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) को 300-300 लोगों की जांच करने का निर्देश दिया गया है। वहीं, शहरी क्षेत्र तीन भाग में बांटा गया है। इसमें मानगो अक्षेस, जमशेदपुर अक्षेस व जुगसलाई नगर पालिका शामिल है। इन क्षेत्रों में 2300 लोगों की जांच की जाएगी। इसे सफल बनाने को लेकर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है।

कहां कितने लोगों की होगी जांच

क्षेत्र                             जांच

डुमरिया सीएचसी                   300

चाकुलिया सीएचसी                 300

पोटका सीएचसी                  300

धालभूमगढ़ सीएचसी               300

घाटशिला सीएचसी                 300

मुसाबनी सीएचसी                  300

पटमदा सीएचसी                  300

जुगसलाई सीएचसी                 300

बहरागोड़ा सीएचसी                300

शहरी क्षेत्र                      2300

chat bot
आपका साथी