Coronavirus भुवनेश्वर -न्यू दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस 25 मार्च को रहेगी रद Jamshedpur News

Coronavirus रेलवे ने ट्रेन संख्या 12281 भुवनेश्वर-न्यू दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस का परिचालन 25 मार्च को रद कर दिया है।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 19 Mar 2020 11:21 PM (IST) Updated:Thu, 19 Mar 2020 11:21 PM (IST)
Coronavirus भुवनेश्वर -न्यू दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस 25 मार्च को रहेगी रद Jamshedpur News
Coronavirus भुवनेश्वर -न्यू दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस 25 मार्च को रहेगी रद Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। Coronavirus Effect : कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से यात्रियों की संख्या घटती जा रही है। जिसको देखते हुए रेलवे ने ट्रेन संख्या 12281 भुवनेश्वर-न्यू दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस का परिचालन 25 मार्च को रद कर दिया गया है। जबकि ट्रेन संख्या 12282 न्यू दिल्ली भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस का परिचालन 26 मार्च को रद किया गया है। ट्रेन संख्या 12832 भुवनेश्वर-धनबाद गरीब रथ एक्सप्रेस को भुवनश्वर से 20,22,24,27,29,व 31 मार्च को रद कर दिया गया है। वहीं ट्रेन संख्या 12831 धनबाद-भुवनेश्वर गरीब रथ एक्सप्रेस को 21,23,25,28,30 व 1 अप्रैल को रद कर दिया गया है। 

160 यात्रियों की टाटानगर स्टेशन पर हुई थर्मल स्क्रीनिंग

टाटानगर स्टेशन में सिविल डिफेंस के सदस्यों ने टाटानगर आने वाले करीब 160 यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग गुरुवार को की। स्केनिंग के दौरान किसी में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं पाया गया। 

मजिस्ट्रेट ने की टाटानगर की जांच

टाटानगर स्टेशन में नगरपालिका के कार्यपालक पदाधिकारी जेपी यादव को मजिस्ट्रेट के तौर  पर टाटानगर स्टेशन में नियुक्त किया गया है। गुरुवार को जेपी यादव ने टाटानगर स्टेशन में सिविल डिफेंस द्वारा किए गये कार्यो को देखा और स्टेशन में घुम घुम कर यहां की व्यवस्था की जांच की। 

भारतीय सामुद्रिक विश्वविद्यालय बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र कुमार गौरव की कालेज की छुट्टïी होने पर वह टाटानगर स्टेशन में यात्रियों को कोरोना वायरस से जागरुक करने का काम कर रहा है। यह काम वह सिविल डिफेंस के सदस्यों के साथ मिलकर कर रहा है। कुमार गौरव ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा कोरोना वायरस से हो रही मृत्यु और लोगों में अज्ञानता के कारण कोरोना पीडि़तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उनके प्रयास से अगर यात्रियों में जागरुकता आ जाए और कोरोना वायरस के संक्रमण से उसे बचाया जा सके तो यह उसके लिए सबसे अच्छी बात होगी। 

chat bot
आपका साथी