Jharkhand Assembly Election 2019 :सीएम रघुवर दास ने अपने चुनाव क्षेत्र में की जबर्दस्‍त फ‍िल्‍ड‍िंग,देखिए तस्‍वीरें

Jharkhand Assembly Election 2019. सोमवार को रघुवर दास ने अपने चुनाव क्षेत्र में जबर्दस्‍त फ‍िल्डिंग की। रघुवर तकरीबन हर इलाके से गुजरे और लोगों से आशीर्वाद मांगा।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Mon, 02 Dec 2019 10:41 AM (IST) Updated:Mon, 02 Dec 2019 10:50 AM (IST)
Jharkhand Assembly Election 2019 :सीएम रघुवर दास ने अपने चुनाव क्षेत्र में की जबर्दस्‍त फ‍िल्‍ड‍िंग,देखिए तस्‍वीरें
Jharkhand Assembly Election 2019 :सीएम रघुवर दास ने अपने चुनाव क्षेत्र में की जबर्दस्‍त फ‍िल्‍ड‍िंग,देखिए तस्‍वीरें

जमशेदपुर, जेएनएन। Jharkhand Assembly Election 2019 मुख्‍यमंत्री रघुवर दास पिछले दो दिन से जमशेदपुर में कैंप कर रहे हैं। वे सुबह उठते ही अपने चुनाव क्षेत्र जमशेदपुर पूर्वी में जनसंपर्क में जुट जाते हैं। उसके बाद  तय कार्यक्रम के अनुसार कोल्हान के अन्य विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करते हैं।  एक बार फिर शाम को अपने क्षेत्र में पहुंच जनसंपर्क अभियान में जुट जाते हैं।

सोमवार को रघुवर दास ने अपने चुनाव क्षेत्र में जबर्दस्‍त फ‍िल्डिंग की। रघुवर तकरीबन हर इलाके से गुजरे और लोगों से आशीर्वाद मांगा। उन्‍होंने कहा कि यह चुनाव भ्रष्‍टाचार, वंशवाद और विकास के बीच है। ऐसे में विकास करनेवाली भारतीय जनता पार्टी को चुने। रघुवर दास ने इस दौरान एक दुकान पर चाय भी पी। रघुवर दास के साथ उनके पुत्र ललित दस भी थे। रघुवर की अनुपस्थिति में ललित ही चुनाव प्रचार की कमान संभालते हैं। 

नया कोर्ट परिसर के पास जीता दास की ठेलानुमा चाय दुकान पर बैठकर चाय पीते रघुवर दास। 

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के अलग- अलग क्षेत्रों में जाकर जनता से आशीर्वाद लिया

जनता का ये अपार स्नेह-आशीर्वाद ही भारतीय जनता पार्टी की असली ताकत है

यह चुनाव भ्रष्टाचार,वंशवाद और विकास के बीच है, आप सभी से निवेदन है कि विकास करने वाली भारतीय जनता पार्टी को चुनें#AbkiBaar65Paar pic.twitter.com/HBvyYbPYWA — Raghubar Das (@dasraghubar) December 2, 2019

जमशेदपुर में धरती आबा भगवान बिरसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

झारखण्ड की समृद्ध संस्कृति में हमारे वीर शहीदों का अहम योगदान है। हम आदिवासी संस्कृति की रक्षा एवं समृद्धि के लिए कृतसंकल्पित हैं। pic.twitter.com/yoDhxOr1IL — Raghubar Das (@dasraghubar) December 2, 2019

chat bot
आपका साथी