सेहत पर दिखने लगा मौसम के बदलाव का असर

अगले 48 घंटे शुष्क रहेगा मौसम 17 को छाये रहेंगे बादल। बचों में कोल्ड डायरिया के मामले तेजी से बढ़ रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Dec 2020 08:30 AM (IST) Updated:Sun, 13 Dec 2020 08:30 AM (IST)
सेहत पर दिखने लगा मौसम के बदलाव का असर
सेहत पर दिखने लगा मौसम के बदलाव का असर

जासं, जमशेदपुर : मौसम में रोजाना उतार-चढ़ाव हो रहा है लेकिन अगले 48 घंटे मौसम मुख्यत: शुष्क रहेगा। वहीं, अधिकतम व न्यूनतम तापमान भी एक समान रहेगा। 13 व 14 दिसंबर को अधिकतम तापमान 27 व न्यूतनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं, 15 व 16 दिसबर को भी मौसम शुष्क रहेगा। यानी अगले चार दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग ने अनुसार, 17 दिसंबर को आसमान में बादल छा सकते हैं। मौसम में लगातार हो रहे बदलाव का असर लोगों की सेहत पर भी दिख रहा है। कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। बच्चों में कोल्ड डायरिया के मामले तेजी से बढ़ा है। वहीं, बुजुर्गों में वायरल फीवर व दस्त की समस्या अधिक देखी जा रही है। मरीजों की संख्या बढ़ने से एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में बेड फुल हो गया है। ऐसे में मरीजों को फर्श पर लेटाकर इलाज किया जा रहा है। एमजीएम प्रबंधन का कहना है कि 10 बेड के इमरजेंसी में 38 बेड लगाए गए है। इसके बावजूद भी मरीजों की संख्या अधिक होने की वजह से सभी को बेड उपलब्ध कराना मुश्किल हो रहा है।

------------------

इमरजेंसी विभाग में 50 बेड करने का भेजा गया प्रस्ताव

एमजीएम अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है लेकिन उसके अनुसार सुविधा नहीं बढ़ सकी है। एमजीएम इमरजेंसी को 50 बेड करने का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं हुई है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि जब तक बेडों की संख्या नहीं बढ़ती तबतक सभी मरीजों को बेड उपलब्ध नहीं कराया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी