सवा करोड़ रुपये स्कालरशिप से डिग्री कोर्स करेंगे रेलकर्मियों के बच्चे Jamshedpur News

डिग्री कोर्स डिप्लोमा एमबीए आदि उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त करने वाले रेलकर्मियों के बच्चों को स्टाफ बेनिफिट फंड के तहत 11502312 करोड़़ रुपये की स्कालरशिप मिलेगी।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 27 Jan 2020 10:57 AM (IST) Updated:Mon, 27 Jan 2020 10:57 AM (IST)
सवा करोड़ रुपये स्कालरशिप से डिग्री कोर्स करेंगे रेलकर्मियों के बच्चे Jamshedpur News
सवा करोड़ रुपये स्कालरशिप से डिग्री कोर्स करेंगे रेलकर्मियों के बच्चे Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। डिग्री कोर्स, डिप्लोमा, एमबीए आदि उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त करने वाले रेलकर्मियों के बच्चों को स्टाफ बेनिफिट फंड के तहत 1,15,02,312 करोड़़ रुपये की स्कालरशिप मिलेगी। जब तक छात्रों का कोर्स पूरा नहीं हो जाता तबतक इन छात्रों को स्टाफ बेनिफिट फंड के तहत प्रत्येक वर्ष स्कालरशिप की राशि मिलती रहेगी। 

आवेदन मांगे गए रेलकर्मियों से 

जिन रेलकर्मियों के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैैं वैसे बच्चों का आवेदन मांगा गया है। आवेदन की संख्या देखते हुए सवा करोड़ रुपये का राशि सभी आवेदनकत्र्ताओं के बीच बांट दी जाएगी। ताकि वे अपनी डिग्री कोर्स को जारी रख सके। 

प्रचार प्रसार नहीं होने से होती थी परेशानी

रेलकर्मियों के बच्चों को मिलने वाले स्कालरशिप का प्रचार प्रसार नहीं होने के कारण बहुत से रेलकर्मियों  को इसकी जानकारी नहीं थी। जिसके कारण यह योजना का लाभ रेलकर्मियों के बच्चे नहीं उठा पा रहे थे। यह योजना करीब दस वर्षो से चल रही है। चार से पांच वर्ष के डिग्री कोर्स को पूरा कर प्रत्येक वर्ष रेलकर्मियों के बच्चे इंजीनियर, डाक्टर बन रहे हैं। 

चक्रधरपुर मंडल के मंडल संयोजक शशि मिश्रा ने बताया कि स्टाफ बेनिफिट फंड से रेलकर्मियों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए सवा करोड़ की राशि पास की गई है। यह राशि आवेदन करने वाले छात्रों के बीच बांट दी जाएगी। ताकि बेहतर भविष्य के लिए आगे की पढ़ाई में किसी तरह की अड़चन न आए। जब तक बच्चे का डिग्री कोर्स पूरा नहीं हो जाता। उन्हें प्रत्येक वर्ष राशि मिलती रहेगी। 

chat bot
आपका साथी