लैला टिप-टॉप, छैला अंगूठा छाप पर खूब बजी तालियां

जमशेदपुर : छत्तीसगढ़ी जन कल्याण समिति के तत्वावधान में सिदगोड़ा टाउन हॉल में छत्तीसगढ़ी फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए फिल्मों का प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 05:29 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 05:29 PM (IST)
लैला टिप-टॉप, छैला अंगूठा छाप पर खूब बजी तालियां
लैला टिप-टॉप, छैला अंगूठा छाप पर खूब बजी तालियां

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : छत्तीसगढ़ी जन कल्याण समिति के तत्वावधान में सिदगोड़ा टाउन हॉल में एक दिवसीय छत्तीसगढ़ी फिल्मोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान हिट फिल्म 'लैला टिप टॉप व छैला अंगूठा छाप' के दो शो दिखाए गए। वहीं फिल्म 'मोहि डोरे' ने भी खूब तालियां बटोरी। समिति के अध्यक्ष परमानंद ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके पूर्व फिल्मोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि ललित दास ने किया। इस मौके पर छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत के सुप्रसिद्ध अभिनेता करण खान, दिनेश कुमार, खेमलाल चौदरी, पन्ना, हेमंत कुमार सहित अन्य मौजूद थे। इस मौके पर परमानंद साहू, हेमंत कुमार, लालूराम साहू, ललित कुमार, धनेश्वर कुमार, अशोक देवांगन, ललित जंघेल, रामचंद्र प्रकाश, ईश्वर प्रसाद, त्रिवेंद्र साहू, मानिक लाल साहू, राजकुमार सिन्हा, श्रीराम साहू, ओम प्रकाश, भरत साहू, जसवंत कुमार, देवेंद्र कुमार, हंसराज, मनोज कुमार, सुदर्शन लाल, सूरज प्रकाश, आनंद वर्मा, भुवनेश्वर प्रसाद, कन्हैया साहू, ललित प्रसाद, मोती साहू, पूरन, रामबचन ठाकुर, चंद्रशेखर आदि मौजूद थे।

-----------

भविष्य में भी होंगे ऐसे आयोजन

छत्तीसगढ़ी फिल्मों को बढ़ावा देने की जरूरत है। इस बात को समझते हुए छत्तीसगढ़ी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष परमानंद ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि लोगों को छत्तीसगढ़ी फिल्मों से जुड़ाव बढ़े और छत्तीसगढ़ी कलाकारों को भी उचित सम्मान मिल सके। उन्होंने कहा कि फिल्मकारों को ऐसी फिल्मों को प्रोमोट करना चाहिए जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव आए क्योंकि फिल्म इसका सशक्त माध्यम साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि बीच-बीच में ऐसी संदेशपरक फिल्में बनती भी हैं। इन फिल्मों के जरिए एक अपनेपन का बोध भी होता है।

chat bot
आपका साथी