आज से दो से 25 हजार तक महंगी हो जाएगी कार-बाइक

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : शनिवार से स्कूटर, बाइक और कार खरीदना महंगा हो जाएगा। एक अन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Aug 2018 07:43 PM (IST) Updated:Fri, 31 Aug 2018 07:43 PM (IST)
आज से दो से 25 हजार तक महंगी हो जाएगी कार-बाइक
आज से दो से 25 हजार तक महंगी हो जाएगी कार-बाइक

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : शनिवार से स्कूटर, बाइक और कार खरीदना महंगा हो जाएगा। एक अनुमान के मुताबिक स्कूटर-बाइक की कीमतों में दो से पांच हजार रुपये तक और कार की कीमतों में पांच से 25 हजार रुपये तक की वृद्धि हो सकती है। बाइक-स्कूटर के डीलर बाइकर्स प्वाइंट के राजीव सिंह ने बताया कि बीते महीने 20 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए एक आदेश के बाद अब एक सितंबर से नया वाहन खरीदने पर लंबी अवधि का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस लेना अनिवार्य होगा। इस हवाले से भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने वाहनों का बीमा करने वाली कंपनियों को एक सर्कुलर जारी किया है। सभी कंपनियों के प्रतिनिधियों को यह सर्कुलर मिल गया है और बीमा कंपनियों के अधिकारी व बीमा अभिकर्ता इसका अध्ययन कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि 20 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने बीमा कंपनियों के लिए निर्देश जारी किया था कि वे एक सितंबर से लंबी अवधि के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस जारी करें ताकि सड़कों पर बिना बीमा वाले वाहनों की संख्या कम हो सके। इस निर्देश में नई कारों के लिए तीन साल और दोपहिया वाहनों के लिए पाच साल के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की बात कही गई थी।

कार के डीलर मोटरव‌र्ल्ड के रमेश कुमार ने बताया कि इरडा की वर्तमान दरों के मुताबिक ऐसी कार जिनका इंजन 1,000 सीसी से कम है उनके लिए तीन साल के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की कीमत 5,286 रुपये होगी। वहीं 1,000 सीसी से 1,500 सीसी तक के लिए प्रीमियम 9534 रुपये और 1500 सीसी से ऊपर की कार के लिए 24,305 रुपये होगा।

इसके साथ ही 75 सीसी से कम इंजन वाले दोपहिया वाहनों के लिए पाच साल के इंश्योरेंस का प्रीमियम 1045 रुपये, 75 सीसी से 150 सीसी की बाइक के लिए 3285 रुपये और 150 सीसी से 350 सीसी तक लिए 5453 रुपये होगा। वहीं 350 सीसी से ऊपर के दोपहिया वाहनों के लिए इंश्योरेंस प्रीमियम 13,034 रुपये होगा।

chat bot
आपका साथी