शहर में लगेंगे 30 टावर, बदले जाएंगे सभी उपकरण

संवाद सहयोगी, जमशेदपुर : भारतीय संचार निगम लिमिटेड के (बीएसएनएल) उपभोक्ताओं की परेशानी जल्द दूर

By Edited By: Publish:Tue, 30 Aug 2016 02:50 AM (IST) Updated:Tue, 30 Aug 2016 02:50 AM (IST)
शहर में लगेंगे 30 टावर, बदले जाएंगे सभी उपकरण

संवाद सहयोगी, जमशेदपुर : भारतीय संचार निगम लिमिटेड के (बीएसएनएल) उपभोक्ताओं की परेशानी जल्द दूर होने वाली है। इसके लिए बीएसएनएल तीन माह का समय निर्धारित कर जोर-शोर से काम कर रहा है। सोमवार को कदमा स्थित बीएसएनएल कार्यालय में झारखंड परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक केके ठाकुर ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि बीएसएनएल तेजी से आगे बढ़ रहा है। तीन महीने के अंदर जमशेदपुर शहर की सभी परेशानियां दूर कर ली जाएंगी। इसके लिए 30 नये टावर लगाये जायेंगे। वहीं शहर के सभी बीटीएस के उपकरण बदले जायेंगे। इससे नेटवर्क के साथ-साथ स्पीड भी काफी बढ़ जाएगी। कोल्हान में कुल 176 नये टावर लगाए जा चुके है। इसमें 121 शुरू हो चुका है।

-------------------

वाई-फाई के लिए अगले माह सर्वे करने आएगी टीम

केके ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में कुल 100 स्थानों पर वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए जीओआइपी कंपनी से करार हुआ है। रांची व हजारीबाग में सर्वे शुरू हो चुका है, अगले माह टीम जमशेदपुर भी आएगी और सर्वे कर स्थान का चयन किया जाएगा। शहर में कुल 25 स्थानों पर वाई-फाई की सुविधा होगी। इसके लिए खुले स्थान का चयन होगा ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। साथ ही बिजनेस व बीएसएनएल का ऑप्टिकल फाइबर जिन क्षेत्रों में अधिक है, इसका भी ख्याल रखा जाएगा। रोजाना दिन में आधे घंटे निश्शुल्क वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मार्च 2017 से पहले पूरे प्रदेश में 100 स्थानों पर फ्री वाई-फाई शुरू कर दिए जाएंगे।

--------------------

पीपीपी मोड पर लगवा सकते हैं टावर

अगर कोई व्यक्ति बीएसएनएल का टावर लगाना चाहता है तो वह विभाग से संपर्क कर सकता है। पीपीपी मोड पर बीएसएनएल का टावर लगाया जा सकता है। जमशेदपुर शाखा के जीएम संजीव वर्मा ने बताया कि लोगों में भ्रांति फैली हुई है कि घर के ऊपर टावर लगाने से रेडियेशन फैलता है। ऐसा नहीं है। इसपर कई रिसर्च हुए, लेकिन पुष्टि नहीं हुई। इसके प्रति लोगों को जागरूक होने की जरूरत है।

-------------------

chat bot
आपका साथी