गोल का दीदार को तरसते रहे बाबू के लाल

सुपर डिवीजन की सबसे मजबूत टीम मानी जाने वाली बाबूलाल सोरेन फुटबॉल को एडीडब्ल्यूए के साथ ड्रॉ खेलने पर मजबूर होना पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Jul 2018 08:38 PM (IST) Updated:Fri, 13 Jul 2018 08:38 PM (IST)
गोल का दीदार को तरसते रहे बाबू के लाल
गोल का दीदार को तरसते रहे बाबू के लाल

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : सुपर डिवीजन की सबसे मजबूत टीम मानी जाने वाली बाबूलाल सोरेन फुटबॉल अकादमी आज टिनप्लेट ग्राउंड में एक अदद गोल को तरसती रही। जमशेदपुर स्पोर्टिग एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले गए ए डिवीजन फुटबॉल लीग में आदिवासी डेवलपमेंट व वेलफेयर एसोसिएशन ने उसे कड़ी टक्कर दी। शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। आदिवासी डेवलपमेंट व वेलफेयर एसोसिएशन के सूरमा कुछ ज्यादा ही आक्रामक नजर आ रहे थे। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसके दो खिलाड़ी को रेफरी ने पीला कार्ड दिखाकर चेतावनी दी। खेल के 16वें मिनट में किशन बेसरा व 36वें मिनट में बिश्वनाथ बेसरा को रेफरी ने रफ प्ले के लिए चेतावनी दी। शुरुआती दौर में आदिवासी डेवलपमेंट व वेलफेयर एसोसिएशन को गोल करने के कई सुनहरे मौके मिले, लेकिन आपसी तालमेल के अभाव में उसे सफलता नहीं मिल पाई। दूसरे हाफ में बाबूलाल सोरेन फुटबॉल अकादमी के खिलाड़ी हावी रहे, लेकिन आदिवासी डेवलपमेंट व वेलफेयर एसोसिएशन की सतर्क रक्षा पंक्ति के आगे उसकी एक न चली। मैच के रेफरी करण हांसदा, बबलू लोहार, डुंगू मुंडिया व सोमाई सोरेन थे।

chat bot
आपका साथी