टाटा मोटर्स में एक बार फिर 31 अगस्त को ब्लॉक-क्लोजर, प्रभावित हो रहे कारोबार

टाटा मोटर्स में एक बार फिर 31 अगस्त को ब्लॉक-क्लोजर लिया गया है। 29 अगस्त को साप्ताहिक अवकाश रविवार है। 30 अगस्त को सोमवार है उस दिन कृष्णाष्टमी है जिस दिन कंपनी खुली है। वहीं एक दिन बाद 31 अगस्त को कंपनी में ब्लॉक-क्लोजर है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 26 Aug 2021 05:04 PM (IST) Updated:Thu, 26 Aug 2021 05:04 PM (IST)
टाटा मोटर्स में एक बार फिर 31 अगस्त को ब्लॉक-क्लोजर, प्रभावित हो रहे कारोबार
लॉक-क्लोजर के दौरान 50 प्रतिशत कटेगा वेतन।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर । टाटा मोटर्स में एक बार फिर 31 अगस्त को ब्लॉक-क्लोजर लिया गया है। 29 अगस्त को साप्ताहिक अवकाश रविवार है। 30 अगस्त को सोमवार है, उस दिन कृष्णाष्टमी है जिस दिन कंपनी खुली है। वहीं एक दिन बाद 31 अगस्त को कंपनी में ब्लॉक-क्लोजर है।

वहीं अगले महीने एक सितंबर को कंपनी खुलेगी। उस दिन सामान्य तौर पर सभी कर्मचारियों को काम पर बुलाया गया है। इससे पूर्व 23 अगस्त को कंपनी में एक दिन का ब्लॉक-क्जोजर था। 22 अगस्त को रविवार की वजह से कंपनी बंद थी। उससे पूर्व 14 व 16 अगस्त को ब्लॉक क्लोजर रहा। जब 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को लेकर कंपनी में अवकाश था। अगस्त महीने में सबसे पहले नौ अगस्त को ब्लॉक-क्लोजर हुआ था। उससे पहले आठ अगस्त को साप्ताहिक अवकाश था। 31 जुलाई को भी ब्लॉक-क्लोजर था। एक अगस्त को साप्ताहिक अवकाश रहा। ब्लॉक-क्लोजर को लेकर टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट के हेड विशाल बादशाह की ओर से सर्कुलर जारी किया गया है।

ब्लॉक-क्लोजर के दौरान 50 प्रतिशत कटेगा वेतन

ब्लॉक-क्लोजर के दौरान कंपनी का 50 प्रतिशत व कर्मचारियों के लीव का 50 प्रतिशत कटता है। जिन कर्मचारियों का पीएल या सीएल समाप्त है उनका वेतन से क्लोजर का पैसा समायोजित होगा। क्लोजर के दौरान जिस कर्मचारी या अधिकारी को काम पर बुलाया जाएगा उन्हें काम पर आना होगा। अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों या अधिकारियों का पूरे दिन का वेतन कटेगा। वह दिन कर्मचारियों के अवकाश में चला जाएगा।

मांग में आई गिरावट, बैठाए गए अस्थायी कर्मी

कोरोना का असर पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसी वजह से बाहर से आने वाले कल-पूर्जे भी पर्याप्त मात्रा में दूसरे प्रांत से नहीं आ रहा है। इसी वजह से कंपनी का उत्पादन कम हुआ है। कारोबार प्रभावित हुआ है तो अस्थायी कर्मियों को काम से भी बैठाया गया है।

chat bot
आपका साथी