राम मंदिर में तीन गुटों के बीच होगा चुनावी मुकाबला

बिष्टुपुर राम मंदिर की कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव को ले विभिन्न पदों पर प्रत्याशियों के पर्चा जमा करने का कार्य शुक्रवार को प्रारंभ हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Nov 2019 05:53 AM (IST) Updated:Sun, 03 Nov 2019 06:42 AM (IST)
राम मंदिर में तीन गुटों के बीच होगा चुनावी मुकाबला
राम मंदिर में तीन गुटों के बीच होगा चुनावी मुकाबला

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : बिष्टुपुर राम मंदिर की कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव को ले विभिन्न पदों पर प्रत्याशियों के पर्चा जमा करने का कार्य शुक्रवार को प्रारंभ हुआ। शाम छह बजे से रात के आठ बजे तक यह कार्य चला। पर्चा जमा होने के बाद यह साफ हो गया है कि इस बार यहां तीन गुटों के बीच चुनावी मुकाबला होगा। पहले दिन 26 पदों के लिए 36 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा। इसमें कमेटी मेंबर के 11 प्रत्याशी भी शामिल है। पहले दिन के साथ ही चुनाव में लड़ने वाले तीन गुट के प्रत्याशियों की स्थिति भी साफ हो गई है। एक एसवी दुर्गा प्रसाद व वीडी गोपाल कृष्णा, दूसरा एनवीएल प्रसाद उर्फ पप्पू व वाई ईश्वर राव तथा तीसरा सीएच शंकर राव का गुट। वीडी गोपाल कृष्णा व वाई ईश्वर राव के प्रत्याशियों की स्थिति लगभग साफ हो चुकी है। शंकर राव की टीम से तीन सदस्यों ने शुक्रवार पर्चा। बाकी सदस्य शनिवार को पर्चा भरेंगे। नाम वापसी की तिथि तीन नवंबर को निर्धारित है। फाइनल प्रत्याशियों की सूची पांच नवंबर को प्रकाशित होगी।

---------------

इन प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

पद - प्रत्याशी का नाम

1. अध्यक्ष - के गुरुनाथ राव, वाई ईश्वर राव, वीडी गोपाल कृष्णा।

2. डिप्टी प्रेसीडेंट - ए वेंकटेश्वर राव, के गुरुनाथ राव, एनवीआर मूर्ति।

3. उपाध्यक्ष - के नरसिंह राव, वाई श्रीनिवास राव, सीएच रमणा राव।

4. महासचिव - जी गोपाल कृष्णा, एसवी दुर्गा प्रसाद शर्मा।

5. संयुक्त सचिव - पी प्रभाकर राव, महेश कुमार, एम चंद्रशेखर, के गंगा मोहन, पी शेट्ठी बालाजी राव, एस रमेश।

6. सहायक सचिव - बी श्रीनिवास, पी नागेश गोखले, के श्रीनिवास, एस शंकर राव, एस योगेश्वर राव।

7. कोषाध्यक्ष - वी विजय कुमार, पी चंद्रशेखर।

8. सहायक कोषाध्यक्ष - एबीके श्रीनिवास।

-------------

इन पदों पर होना है चुनाव

पद का नाम - पद की संख्या

अध्यक्ष - 01

उपाध्यक्ष - 03

महासचिव - 01

संयुक्त सचिव - 03

सहायक सचिव - 04

कोषाध्यक्ष - 01

सहायक कोषाध्यक्ष - 01

कमेटी मेंबर - 11

--------------

chat bot
आपका साथी