भारतीय जनता मोर्चा ने कहा- सरकारी आदेश के बाद तय होगा कार्यक्रम Jamshedpur News

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय की पार्टी भारतीय जनता मोर्चा ने सरकार का दिशा- निर्देश आने के बाद ही पर्व-त्योहार से संबंधित कार्यक्रम तय करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में बुधवार को जमशेदपुर महानगर की बैठक महानगर कार्यालय साकची में हुई।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Wed, 11 Nov 2020 02:34 PM (IST) Updated:Wed, 11 Nov 2020 02:34 PM (IST)
भारतीय जनता मोर्चा ने कहा- सरकारी आदेश के बाद तय होगा कार्यक्रम Jamshedpur News
सरकारी आदेश के बाद तय होगा कार्यक्रम। जागरण

जमशेदपुर (जासं) । जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय की पार्टी भारतीय जनता मोर्चा ने सरकार का दिशा- निर्देश आने के बाद ही पर्व-त्योहार से संबंधित कार्यक्रम तय करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में बुधवार को जमशेदपुर महानगर की बैठक महानगर कार्यालय, साकची में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक रामनारायण शर्मा ने की। बैठक में आगामी त्योहारों में कार्यक्रम आयोजन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में आगामी दीपावली व छठ में श्रद्धालुओं से संयम रखने एवं सरकार के दिशा-निर्देर्शों का पालन करते हुए त्योहार मनाने का आग्रह किया गया। बैठक में रामनारायण शर्मा ने बताया कि कोविड-19 (कोरोना) अभी खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में सभी श्रद्धालुओं को इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यदि सरकार त्योहार को लेकर कोई दिशा निर्देश जारी करती है तो उसके अनुसार ही भारतीय जनता मोर्चा आगामी त्योहार को लेकर अपना कार्यक्रम तय करेंगी। इस बैठक में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के संयोजक अजय सिन्हा, संजीव आचार्य, सुबोध श्रीवास्तव, असीम पाठक, ब्यूटी तिवारी, जोगिंदर सिंह जोगी, धनजी पांडेय, एम चंद्रशेखर राव, सुधीर सिंह, हरेराम सिंह, पुनीत श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

ज्ञात हो कि भारतीय जनता मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को उपायुक्त सूरज कुमार से इस बात की शिकायत की थी कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बिना सरकारी दिशा निर्देश जारी हुए सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर में 400 छठ व्रतियों को पूजन सामग्री बांटने की घोषणा कैसे कर दी। इसके लिए उन पर जिला प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी