घाटशिला महाविद्यालय में मनाई गई बाबा साहब की पुण्यतिथि

घाटशिला महाविद्यालय में बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेडकर की पुण्य तिथि मनाई। महाविद्यालय के आइकेयूएससी हॉल में बाबा साहेब के तस्वीर पर सर्व प्रथम प्राचार्य डा. पीके गुप्ता ने माल्यार्पण किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 08:00 AM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 08:00 AM (IST)
घाटशिला महाविद्यालय में मनाई गई बाबा साहब की पुण्यतिथि
घाटशिला महाविद्यालय में मनाई गई बाबा साहब की पुण्यतिथि

संस, घाटशिला : घाटशिला महाविद्यालय में बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेडकर की पुण्य तिथि मनाई। महाविद्यालय के आइकेयूएससी हॉल में बाबा साहेब के तस्वीर पर सर्व प्रथम प्राचार्य डा. पीके गुप्ता ने माल्यार्पण किया। श्रद्धा सुमन देकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. इंदल पासवान ने पुष्पांजलि दिया। डा. संदीप चंद्रा ने भी पुष्पार्पण कर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित किए। प्राचार्य ने डा. पीके गुप्ता ने बाबा साहब के कर्म और योगदान की चर्चा करते हुए उनके कर्मों से सीख लेने की अपील की और विद्यार्थियों से बाबा साहेब को पढ़ने की अपील की। प्रो. इंदल पासवान ने अपने वक्तव्य मे कहा कि बाबा साहेब जिन परिस्थितियों से निकल कर एक मुकाम हासिल किया वो चाहते तो औरों की तरह आराम की जिदगी जी सकते थे पर उन्होंने ऐसा ना कर अपने देश के दबे कुचले लोगों की जीवन संवारने मे अपना पूरा जीवन लगा दिया। यदि हम भी अपने आस-पास के एक भी वंचित का भी सहयोग कर पाए तो बाबा साहेब के प्रति सही श्रद्धांजलि होगी। मौके पर उपस्थित डा. कंचन सिन्हा, डा. सींगो सोरेन, प्रो. सोमा सिंह, प्रतिभा सिंह, बसंती मार्दी, डा. रुचि स्मिता, मुकेश सिंह राजपूत, मल्लिका शर्मा, सपना आस, एवं एनएसएस वालंटियर राहुल दत्ता समेत कॉलेज के सभी कर्मचारियों ने बाबा साहेब को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। आंबेडकरवादी अनुसूचित जाति कल्याण समिति ने मनाई जयंती : आंबेडकरवादी अनुसूचित जाति कल्याण समिति की ओर से धरमबहाल स्थित डा. आंबेडकर सांस्कृतिक भवन में बाबा साहेब डा. आंबेडकर के 65वीं पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर समिति के महासचिव संजय रजक, सनत मांझी, धनंजय मांझी, बबलू धाउरिया, भगीरथ रजक, तरूण नाग, तपन रजक, गोपेश शीट, गौरांग सीट, पार्थ रजक उपस्थित थे। झामुमो नेताओं ने बाबा साहब को दी श्रद्धांजलि : भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जी के 65 वी महाप्रयाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन मऊभंडार स्थित बाबा साहब की आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण कर की गई। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए झामुमो के वरिष्ठ नेता जगदीश भकत ने कहा कि आज देश के लोकतंत्र के रक्षा के लिए आंबेडकर के बताए हुए मार्ग पर चलना आवश्यक हो गया है। उनके द्वारा लिखा गया संविधान सभी समस्याओं का समाधान है। बाबा साहब आंबेडकर को माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की गई। इस अवसर पर सुकलाल हांसदा, मो. फारुख सिद्दिकी, प्रताप दास, संदीप परीड़ा, मृत्युंजय यादव उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी