Corona update : कोरोना को लेकर टेल्को में शुरू हुआ जागरूकता अभियान

भारतीय जनतंत्र मोर्चा टेल्को मंडल की ओर से कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर टेल्को आज़ाद मॉर्केट न्यू मॉर्केट और टेल्को कॉलोनी में रविवार को एक जागरूकता अभियान शुभारंभ किया गया। जमशेदपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Sun, 04 Apr 2021 03:52 PM (IST) Updated:Sun, 04 Apr 2021 03:52 PM (IST)
Corona update :  कोरोना को लेकर टेल्को में शुरू हुआ जागरूकता अभियान
कोरोना को लेकर टेल्को में शुरू हुआ जागरूकता अभियान

जमशेदपुर : भारतीय जनतंत्र मोर्चा टेल्को मंडल की ओर से कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर टेल्को आज़ाद मॉर्केट, न्यू मॉर्केट और टेल्को कॉलोनी में रविवार को एक जागरूकता अभियान शुभारंभ किया गया।

विधायक सरयू राय द्वारा एक वाहन शहर में रवाना किया गया जो उनकी ही आवाज में कोरोना से बचाव और जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे मुफ्त टीकाकरण में जनता से सहभागिता की अपील करेगी।

वाहन लोगों के द्वार पर पहुंचकर गुजारिश करेगी कि अपने घर के बूढ़े बुजुर्गों को जल्द से जल्द कोरोना का टीका लगवाए और स्वयं सरकार द्वारा लागू नियमो का पालन करें। विधायक सरयू राय का कहना है कि जिन लोगों ने मुझे विधायक चुना है उनके भरोसे पर खासकर युवा वर्ग व महिलाओं के भरोसे खरा उतरने की कोशिश करना हमारा मकसद है। कोरोना को लेकर जागरूकता फैलाने के साथ-साथ लघु व्यावसायिक एवं लघु उद्योग की समस्याओं को भी यथासंभव दूर करने की कोशिश की जाएगी।

केबुल कंपनी, मालिकाना, एमजीएम की स्थिति व जमशेदपुर नगर निगम या औद्योगिक शहर की स्थापना के लिए किए जा रहे प्रयासों को भी तेज किया जाएगा। उधर गोविंदपुर में भी पंचायत स्तर पर कोरोना को लेकर स्थानीय जन प्रतिनिधि जागरूकता अभियान शुरू की है। कुछ दिन खैरबनी में कोरेाना को लेकर हुई महिला की मौत के बाद यहां के लोग काफी जागरूक हो गए हैं। बुखार लगने, सर्दी होने के साथ ही कोरोना की जांच शुूरू है। पंचायत समिति के सदस्य लोगों के घर-घर जाकर उन्हें कोरोना के बारे में जागरूक कर रहे हैं। मॉस्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल बराबर करने की सलाह दे रहे हैं। 45 साल से ऊपर सभी को कोरोना का वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी