गायक कुमार सानू के नाम पर 27 लाख ठगनेवाला कोलकाता से गिरफ्तार Jamshedpur News

बॉलीवुड गायक कुमार सानू का सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में कार्यक्रम कराने के नाम पर 27 लाख रुपये की वसूली कर भागने वाले मृणमय प्रमाणिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 22 Jun 2019 04:20 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jun 2019 04:20 PM (IST)
गायक कुमार सानू के नाम पर 27 लाख ठगनेवाला कोलकाता से गिरफ्तार Jamshedpur News
गायक कुमार सानू के नाम पर 27 लाख ठगनेवाला कोलकाता से गिरफ्तार Jamshedpur News

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता।  बॉलीवुड गायक कुमार सानू का सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में कार्यक्रम कराने के नाम पर 27 लाख रुपये की वसूली कर भागने वाले मृणमय प्रमाणिक को मानगो थाना की पुलिस ने कोलकाता में छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया। उसकी तलाश पुलिस को बीते अक्टूबर से थी। उसके खिलाफ मानगो थाना में सोनू कुमार ने 27 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए अक्टूबर 2018 में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद आरोपित मानगो परमेश्वर कॉलोनी स्थित घर छोड़कर रातों-रात भाग निकला। वह कोलकाता में छुपकर रह रहा था।

मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी सोनू कुमार ने पुलिस को बताया था उसका भाई मृत्युजंय कुमार मानगो में रहता था। भाई से मृणमय प्रमाणिक की दोस्ती थी। अगस्त 2018 में उससे उसकी मुलाकात हुई। मृणमय प्रमाणिक ने बताया कि वह कुमार सानू का प्रोग्राम सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में आयोजित करेगा। इसके लिए उसे फाइनेंसर की जरुरत है। जो कमाई होगी, आपस में बंटवारा कर लेंगे।

कर्जदार  होने की बात कह हो गया था फरार

कुमार सानू के प्रोग्राम को लेकर वह फाइनेंसर बनने को तैयार हो गया। अगस्त से अक्टूबर तक के बीच उसने किस्तों में 27 लाख रुपये का भुगतान मृणमय को कर दिया लेकिन वह प्रोग्राम कराने में असफल रहा। रुपये मांगने पर कहा कि वह खुद ही डूब गया है। कर्जदार हो गया है। रुपया कहां से वापस करेगा। इसके बाद फरार हो गया। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी