XLRI एक्सएलआरआइ में एनुअल होमकमिंग 14 से, 11 श्रेणियों में दिए जाएंगे एलुमिनस अवार्ड Jamshedpur News

जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट - एक्सएलआरआइ के पूर्व छात्रों के सबसे बड़े आयोजन एनुअल होमकमिंग 2019 का आयोजन आगामी 14 दिसंबर से किया जाएगा।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 08:24 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 09:38 AM (IST)
XLRI  एक्सएलआरआइ में एनुअल होमकमिंग 14 से, 11 श्रेणियों में दिए जाएंगे एलुमिनस अवार्ड Jamshedpur News
XLRI एक्सएलआरआइ में एनुअल होमकमिंग 14 से, 11 श्रेणियों में दिए जाएंगे एलुमिनस अवार्ड Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट - एक्सएलआरआइ के पूर्व छात्रों के सबसे बड़े आयोजन एनुअल होमकमिंग 2019 का आयोजन आगामी 14 दिसंबर से किया जाएगा। दो दिवसीय इस आयोजन के लिए पूर्व छात्रों की जुटान 13 दिसंबर की शाम से ही शुरू हो जाएगी। वहीं एलुमिनस अवार्ड का आयोजन 14 दिसंबर से संस्‍थान मेे किया जाएगा। 

ढाई सौ से अधिक पूर्व छात्रों की होगी जुटान 

एक्सएलआरआइ के एनुअल होमकमिंग 2019 में ढाई सौ से अधिक पूर्व छात्रों की जुटान होगी। 14 को सुबह 9.15 बजे से रजिस्टे्रशन शुरू होगा। पूर्ववर्ती छात्रों के लिए स्वागत संबोधन एक्सएलआरआइ एलुमनी एसोसिएशन के चेयरमैन राणा सिन्हा करेंगे।

इसके बाद संस्थान के निदेशक फादर पी क्रिस्टी का प्रेजेंटेशन होगा। दूसरी पाली में विभिन्न विषयों पर पैनल डिस्कशन का आयोजन किया जाएगा। एलमुनी अवार्ड सेरेमनी के बाद शाम को एक्सएल बैंड की प्रस्तुति होगी। वहीं दूसरे दिन गोल्फ प्रतियोगिता, क्रिकेट प्रतियोगिता के रोमांच का मजा पूववर्ती छात्र लेंगे। शाम को एक गेट टूगेदर होगा जिसमें पूर्व छात्र एक-दूसरे के साथ मिलकर संस्थान में बिताए गए दिनों की यादें साझा करेंगे।

कुल दस श्रेणियों में दिए जाएंगे एलुमनी अवार्ड

पहले दिन का मुख्य आकर्षण एलुमनी अवार्ड सेरेमनी होगी। इस बार कुल दस श्रेणियों में एलुमनी अवार्ड दिए जाएंगे।

इनमें लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, प्रैक्टिसिंग मैनेजर अवार्ड, एकेडमिशियन अवार्ड, यंग अचीवर अवार्ड, एंटरप्रेन्योर अवार्ड व अलाइड फील्ड अवार्ड शामिल हैं।  

-

chat bot
आपका साथी