एक हफ्ते के लिए बंद रहेंगी देश भर की सभी यूसिल यूनिटें

देश भर में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसीआइएल) जादूगोड़ा प्रबंधन ने कंपनी को एक सप्ताह के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है। शनिवार देर रात यह आदेश निर्गत किया गया है। महाप्रबंधक कार्मिक एसके शर्मा ने बताया कि देश भर की सभी यूनिटों को बंद करने का निर्णय लिया गया है..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 07:30 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 07:30 AM (IST)
एक हफ्ते के लिए बंद रहेंगी देश भर की सभी यूसिल यूनिटें
एक हफ्ते के लिए बंद रहेंगी देश भर की सभी यूसिल यूनिटें

संवाद सूत्र, जादूगोड़ा (पूर्वी सिंहभूम) : देश भर में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसीआइएल) जादूगोड़ा प्रबंधन ने कंपनी को एक सप्ताह के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है। शनिवार देर रात यह आदेश निर्गत किया गया है। महाप्रबंधक कार्मिक एसके शर्मा ने बताया कि देश भर की सभी यूनिटों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। जादूगोड़ा क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन संक्रमण बढ़ रहा है, इसलिए यहां भी यूनिट बंद रहेगी। देश हित में यह निर्णय लिया गया है। कंपनी के बंद होने से काफी नुकसान उठाना होगा, क्योंकि देश में यूसीआइएल ही एकमात्र ऐसी संस्था है जो यूरेनियम निकालती है। अभी कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाना जरूरी है। इसलिए ऐसा कदम उठाना पड़ रहा है। इस कोरोना की दूसरी लहर में कंपनी के कई वरीय अधिकारियों की जान चली गई है। प्रबंधन का कहना है कि लोगों की जिंदगी बचाना हमारी पहली प्रथमिकता है। कंपनी ने सोमवार को सभी कर्मचारियों के लिए टीकाकरण की व्यवस्था करने की मांग प्रखंड विकास पदाधिकारी मुसाबनी सीमा कुमारी से की है। बताया गया कि सोमवार को विशेष टीकाकरण शिविर कंपनी परिसर में लगाने का निर्णय लिया गया है। काशिदा एथलेटिक्स क्लब ने किया क्षेत्र में सैनिटाइज : शहर में बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शनिवार को काशिदा एथलेटिक्स क्लब की ओर काशिदा हॉस्पिटल मोड़ के दुकानों तथा आस-पास के गली मुहल्ले में काशिदा एथलेटिक्स क्लब के सदस्यों द्वारा सैनिटाइज किया गया। मौके पर तापस चटर्जी ने बताया कि क्लब के सदस्यों की मदद से पूरे क्षेत्र में सैनिटाइज करने की व्यवस्था की गई है। इस रास्ते से काफी संख्या में ग्रामीणों क्षेत्र के लोगों का आना जाना रहता है। ऐसा न हो कि ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमण का खतरा पहुंचे। सैनिटाइज करने वालों में मुख्य रूप से क्लब के सदस्यों में उज्ज्वल सिन्हा, तापस चटर्जी, निलशंकर दत्त, प्रवाल विस्वास, काजल मुखर्जी, अमित सेन, सुमन्त पात्र, शिवाजी चटर्जी, अनिमेष कर और सागर पाणी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी