Jharkhand Assembly Election 2019 : टाटा स्टील समेत सभी कंपनियों में मतदान के लिए मिलेगी छुट्टी

Jharkhand Assembly Election 2019. मतदान बढ़ाने के लिए कंपनियों के अंदर अभियान चल रहा है। इसके लिए कंपनियों में सभी विभागों और सेक्शन में आदेश जारी किया गया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 04 Dec 2019 05:43 PM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 09:43 AM (IST)
Jharkhand Assembly Election 2019 : टाटा स्टील समेत सभी कंपनियों में मतदान के लिए मिलेगी छुट्टी
Jharkhand Assembly Election 2019 : टाटा स्टील समेत सभी कंपनियों में मतदान के लिए मिलेगी छुट्टी

जमशेदपुर, जेएनएन। Jharkhand Assembly Election 2019   सात दिसंबर शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए पूर्वी सिंहभूम में मतदान होने वाला है। इस दिन टाटा स्टील के कर्मचारियों को मतदान के लिए कुछ घंटे की छुट्टी मिलेगी। वे कर्मचारी जो ए शिफ्ट (छह से दो), जनरल शिफ्ट (नौ से पांच), सी शिफ्ट (सात से चार) व डी शिफ्ट (आठ से पांच) की ड्यूटी पर रहेंगे, उन्हें मतदान करने के लिए कंपनी से चार घंटे की छुट्टी मिलेगी। इसके लिए सभी को एक दिन की सवैतनिक छुट्टी मिलेगी। जो कर्मचारी बी शिफ्ट (दोपहर दो से रात दस बजे ) या नाइट शिफ्ट (रात दस से सुबह छह बजे) में शनिवार को ड्यूटी पर रहेंगे, उन्हें भी एक दिन का सवैतनिक अवकाश मिलेगा।

 मतदान के लिए सात को बंद रहेगी टाटा मोटर्स

टाटा मोटर्स ने शनिवार को पेड होलीडे देने की घोषणा की है। दूसरे दिन आठ दिसंबर को साप्ताहिक अवकाश रविवार है। ऐसे में कंपनी दो दिन बाद सोमवार को खुलेगी। जरूरी कार्य निपटाने वाले कर्मियों को अतिरिक्त पैसे या अवकाश मिलेंगे।टाटा मोटर्स के अलावा तार कंपनी, जेम्को, न्यूवोको, टाटा पावर, टिनप्लेट समेत सभी कंपनियों में मतदान को लेकर कम से कम दो घंटे की छूट मिलेगी।  लेकिन कर्मचारी काम पर रहते हैं। जो लोग काम पर रहेंगे उनको दो घंटे की छुट्टी वोट देने के लिए दी जाएगी। इसके लिए कंपनियों की ओर से गाइड लाइन जारी कर दी गयी है। कंपनियों के भीतर चल रहा जागरूकता अभियान

मतदान बढ़ाने के लिए कंपनियों के अंदर अभियान चल रहा है। इसके लिए कंपनियों में सभी विभागों और सेक्शन में आदेश जारी किया गया है कि सारे कर्मचारी मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।

कर्मचारियों की बस सेवा रहेगी बंद

मतदान के दिन टाटा मोटर्स में बस सेवा को भी बंद कर दिया गया है। टाटा मोटर्स की सभी बसों को चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने जब्त कर लिया है। इससे बसों की सेवा को बंद कर दी गई है। कर्मचारी अपनी गाडिय़ों से आयेंगे और पैदल ही कंपनी के भीतर जाएंगे। 

chat bot
आपका साथी