छेड़खानी से डरी पीड़िता ने छोड़ा गांव, साथ देने वालों की पिटाई Jamshedpur News

पीड़िता का बयान दर्ज करने व गांव में पुलिस बल तैनात करने की मांग हिंसा की आशंका के मद्देनजर दोनों पक्षों के खिलाफ शांति भंग की आशंका के तहत कार्रवाई।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 03 Jan 2020 08:28 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jan 2020 08:52 PM (IST)
छेड़खानी से डरी पीड़िता ने छोड़ा गांव, साथ देने वालों की पिटाई Jamshedpur News
छेड़खानी से डरी पीड़िता ने छोड़ा गांव, साथ देने वालों की पिटाई Jamshedpur News

पोटका (संवाद सूत्र)। पूर्वी सिंहभूम के पोटका प्रखंड के कोवाली थाने में दर्ज छेड़खानी की प्राथमिकी वापस नहीं लेने पर आरोपित ने पीड़िता और उसके शुभचिंतकों के साथ गुरुवार को मारपीट की। उधर, पीड़िता ने डर के कारण परिवार सहित गांव छोड़ दिया है। आरोपित डॉ. श्यामपदो भक्त है। प्रभारी मुखिया का पति है। प्राथमिकी 28 दिसंबर को दर्ज कराई गई थी।

पीड़िता के शुभचिंतक विद्याधर साहू ने कहा कि प्राथमिकी वापस लेने के लिए आरोपित दबाव बना रहा था। इन्कार करने पर गुरुवार को आरोपित ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर पीड़िता के शुभचिंतकों के साथ मारपीट की। बीच बचाव करने आए कृष्णाचंद्र साहू, गोरांगो साहू और मृत्युंजय साहू के साथ भी मारपीट की गई। घटना के बाद विद्याधर साहू ने भी आरोपित डॉ. श्यामपदों भक्त, विश्वजीत सरदार व गुरुपदों के खिलाफ प्राथमिकी वापस नहीं लेने पर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

उधर, विद्याधर साहू ने बताया कि घटना के बाद से डरी पीड़िता परिवार के साथ कोवाली छोड़कर चली गई है। विद्याधर साहू ने ग्रामीण एसपी से मिलकर गांव में पुलिस तैनात करने की मांग की है। उधर, कोवाली थाना प्रभारी शत्रुघ्न पासवान ने कहा कि दोनों पक्षों पर धारा 107 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है, ताकि कोई ¨हसक घटना नहीं हो। ग्रामीणों ने पीड़िता का बयान दर्ज करने व लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनाती की मांग की है।

प्रेमिका से मिलने आए किशोर की पिटाई
बिहार के गया जिले के शेरघाटी से जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र स्थित शीतला मंदिर के पास रहने वाली एक किशोरी से मिलने पहुंचे किशोर की लोगों ने पिटाई कर दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और किशोर और किशोरी को थाने ले गई। किशोरी के परिजनों को थाना बुलाया और मामले की जानकारी दी। घटना गुरुवार देर रात नौ बजे की है। किशोर ने पूछताछ में बताया कि डेढ़ साल पहले वह शहर में अपने चाचा के घर पर रहता था।
कंप्यूटर रिपेयरिंग का काम सीखता था। इस दौरान किशोरी से उसका परिचय हुआ था। इस बीच वह गया (बिहार) अपने घर चला गया, लेकिन किशोरी से फोन पर संपर्क बना हुआ था। उसे वह जमशेदपुर मिलने के लिए काफी दिनों से बुला रही थी। वह बस से शहर पहुंचा। किशोरी के साथ घूमने-फिरने के बाद उसे शीतला मंदिर के पास छोड़ने गया था। इस बीच किशोरी वापस नहीं जाने की जिद करने लगी। इसके बाद ब्लेड से हाथ हाथ काटने लगी। यह देख वहां से गुजर रहे लोगों ने किशोर से मारपीट शुरू कर दी। इधर, किशोरी को परिवार वाले अपने साथ घर ले गए।
 
chat bot
आपका साथी