धूमधाम से हुई आदिशिल्‍पी विश्‍वकर्मा की पूजा Jamshedpur News

सोनारी साकची समेत कई स्थानों में विश्‍वकर्मा पूजा को लेकर आकर्षक पूजा पंडाल बनाए गए हैं। इनमें देवशिल्‍पी की प्रतिमा स्‍थापित कर विधि-विधान से पूजा की गई।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 12:52 PM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 12:52 PM (IST)
धूमधाम से हुई आदिशिल्‍पी विश्‍वकर्मा की पूजा Jamshedpur News
धूमधाम से हुई आदिशिल्‍पी विश्‍वकर्मा की पूजा Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। आदि शिल्‍पी, देव शिल्‍पी व निर्माण के देवता कहे जानेवाले भगवान विश्वकर्मा की पूजा शहर में विभिन्‍न स्‍थानों, कल-कारखानों में धूमधाम से की गई।

सोनारी, साकची समेत कई स्थानों में विश्‍वकर्मा पूजा को लेकर आकर्षक पूजा पंडाल बनाए गए हैं। इनमें देवशिल्‍पी की प्रतिमा स्‍थापित कर विधि-विधान से पूजा की गई।

सोमवार से ही भगवान की प्रतिमा के साथ प्रसाद, मिठाई, पूजन सामग्री, सजावट की सामग्री, फूल आदि की खरीदारी करने के लिए बाजारों में गहमागहमी रही। वहीं मशीनरी दुकानों जैसे आटा चक्की, कंप्यूटर, मोबाइल, साइकिल व मोटर साइकिल की दुकानों, मोटर गैराज, बस व ऑटो स्टैंड, पेट्रोल पंप समेत ट्रैक्टर व कार आदि वाहन एजेंसियों में कर्मचारी व मालिक सफाई व दुकानों की सजावट में दिनभर जुटे रहे। लोगों ने भगवान विश्वकर्मा की तस्वीर व प्रतिमाओं की भी खरीदारी की। पूजा स्थलों में सफाई व सजावट को लेकर लोगों में उत्साह दिखा।

सजधज कर तैयार पूजा पंडालों में उमड़ी भीड़

निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना के लिए शहर में पूजा पंडाल सजधज कर तैयार हो गए हैं। सोनारी हवाई अड्डा के सामने ऑटो स्टैंड में, साकची गोलचक्कर में कदमा और बारीडीह ऑटो स्टैंड, मिनी बस स्टैंड, मानगो बस स्टैंड, बारीडीह में ऑटो स्टैंड, स्टेशन के सामने ऑटो स्टैंड आदि समेत शहर में करीब 35 पूजा पंडाल का निर्माण कराया जाता है। 

जमकर हुई झालर व फूलों की खरीदारी 

साकची, बिष्टुपुर, सोनारी, कदमा, बारीडीह, टेल्को, मानगो, जुगसलाई स्थित दुकानों में झालर व फूल से बाजार पटे रहे। श्रद्धालु वाहनों व पूजा पंडालों को सजाने के लिए फूल-झालर की खरीदारी करने में लगे रहे। शहर में कोलकाता व दिल्ली से आर्टिफिशियल फूल व झालर मंगवाए गए थे, जबकि गेंदा, रजनीगंधा समेत अन्य सजावट के फूल पश्चिम बंगाल के कोलाघाट व पांचकुडा से मंगवाए गए हैं। इसके साथ ही भगवान विश्वकर्मा का श्रृंगार प्लास्टिक की मालाओं से भी होगा। इसके लिए शहर में लगभग 100 से अधिक दुकानें सजी हैं। सोमवार को इन दुकानों पर खासी भीड़ दिखी। यहांं रेशम की माला, चेन माला, झालर, प्लास्टिक का आम पत्ता आदि की लोगों ने खरीदारी की। दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें विश्वकर्मा पूजा पर आकर्षक रूप से सजाया।

मिठाई दुकानों पर उमड़ी भीड़ 

 विश्वकर्मा पूजा को लेकर मिठाई के दुकानदारों ने भी खास तैयारी कर रखी थी। दो-तीन दिन पहले से ही मिठाइयां बनाने का काम जोर-शोर से चल रहा था। कई दुकानदारों को बड़े-बड़े ऑर्डर भी मिले जिसे पूरा करने में उनके कारीगर व्‍यस्‍त रहे। 

अपने वाहनों की धुलाई कर सजाया, पूजा की

शिल्प देव भगवान विश्वकर्मा की पूजा को लेकर शहर के वाहन धोने वाले सेंटरों में लोगों की कतार लगी रही। वाहन धुलाई का रेट भी बढ़ा रहा। लोगों ने अपने निजी वाहनों को भी धुलवाने और फूल-झालरों से सजाने-संवारने के बाद पूजा की।

chat bot
आपका साथी