मई में शुरू होगी रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया, ये रही पूरी जानकारी

झारखंड रक्षा शक्ति विवि में सत्र 2019-20 के लिए नामांकन प्रक्रिया मई माह में शुरू होगी। नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ करने की कवायद शुरू हो चुकी है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 01:02 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 01:02 PM (IST)
मई में शुरू होगी रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया, ये रही पूरी जानकारी
मई में शुरू होगी रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया, ये रही पूरी जानकारी

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। झारखंड रक्षा शक्ति विवि में सत्र 2019-20 के लिए नामांकन प्रक्रिया मई माह में शुरू होगी। नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ करने की कवायद शुरू हो चुकी है। यहां नामांकन परीक्षा के माध्यम से प्रवेश मिलता है। इस नामांकन परीक्षा का आयोजन विवि के द्वारा अपने स्तर पर किया जाता है। तमाम शैक्षणिक सुविधाओं से लैस इस विवि में रक्षा आधारित कई तरह के कोर्स संचालित किए जाते हैं।

छह तरह के कोर्स हैं उपलब्ध : रक्षा शक्ति विवि में वर्तमान में छह विभिन्न प्रकार के कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। इनमें सर्टिफिकेट कोर्स से लेकर मास्टर डिग्री तक शामिल हैं। जिनमें एमए/एमएससी इन क्रिमिनोलॉजी, पीजी डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी, बीएसइ इन फोरेंसिक साइंस, बीएससी इन कंप्यूटर एप्लीकेशन एंड साइबर सिक्योरिटी, डिप्लोमा इन पुलिस साइंस व सर्टिफिकेट कोर्स इन पुलिस साइंस शामिल है। इसको लेकर अभ्यर्थियों को इंतजार है।

एडमिशन टेस्ट पैटर्न

कॉमन एडमिशन टेस्ट में दो सेक्शन से 80 अंक के सवाल पूछे जाएंगे। जिसमें पहले सेक्शन में लॉजिकल रिजनिंग, जनरल नॉलेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी व कॉमन इंगलिश से 50 सवाल पूछे जाएंगे। वहीं दूसरे सेक्शन में कोर्स के अनुसार सवाल होंगे। जिसमें एमए/एमएससी इन क्रिमिनोलॉजी कोर्स में नामांकन को इच्छुक उम्मीदवारों से लॉ, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी व जनरल साइंस से सवाल पूछे जाएंगे। पीजी डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी वाले उम्मीदवारों को साइक्लॉजिकल टेस्ट व थिमेटिक टेस्ट से गुजरना होगा। बीएसइ इन फोरेंसिक साइंस वाले उम्मीदवारों से लाइफ साइंस, फिजिक्स और केमिस्ट्री से सवाल होंगे। बीएससी इन कंप्यूटर एप्लीकेशन एंड साइबर सिक्योरिटी वाले उम्मीदवारों से मैथ्स, फिजिक्स, केमेस्ट्री व बेसिक कंप्यूटर से सवाल पूछे जाएंगे।

ऐसे होता है नामांकन

विवि के किसी भी कोर्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवार को नामांकन परीक्षा में शामिल होना होगा। परीक्षा का आयोजन विवि के द्वारा कैंपस में ही आयोजित किया जाता है। नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट कॉमन एडमिशन टेस्ट और अद्यतन शैक्षणिक योग्यता में मिले प्राप्तांक को मिलाकर तैयार किया जाएगा। 

विभिन्न कोर्स में सीटों की संख्या

- एमए/एमएससी इन क्रिमिनोलॉजी : 20

- पीजी डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी : 30

- बीएसइ इन फोरेंसिक साइंस : 40

- बीएससी इन कंप्यूटर एप्लीकेशन एंड साइबर सिक्योरिटी : 40

- डिप्लोमा इन पुलिस साइंस : 30

- सर्टिफिकेट कोर्स इन पुलिस साइंस : 60

बढ़ सकती है कोर्स फीस

नए सत्र में नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ करने की कवायद शुरू हो चुकी है। संभावना जताई जा रही है कि नये वर्ष में कुछ कोर्स लांच होने वाली हैं, वहीं विभिन्न कोर्स की फीस में भी बढ़ोतरी होगी। इसको लेकर छात्रों को इसकी तैयारी जरूरी है ।

chat bot
आपका साथी