बाल श्रम निषेध दिवस पर निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिता

By Edited By: Publish:Sun, 24 Jun 2012 01:03 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jun 2012 01:04 AM (IST)
बाल श्रम निषेध दिवस पर निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिता

नगर संवाददाता, जमशेदपुर : 12 से 25 जून तक मनाए जाने वाले 'बाल श्रम निषेध दिवस' के मौके पर टाटा मोटर्स के सीएसआर व आइआर विभाग व सहयोग शिक्षा प्रसार केंद्र द्वारा विद्याभारती चिन्मया विद्यालय टेल्को में छात्रों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इसमें शिक्षा प्रसार केंद्र के अंर्तगत आने वाले 15 स्कूलों के 96 बच्चों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित टाटा मोटर्स के वरीय महाप्रबंधक मोहन सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने अपने संबोधन में देश की गरीबी, अशिक्षा और जनसंख्या को बाल मजदूरी की जड़ बताया। इस मौके पर चिन्मया विद्यालय की प्राचार्य विपिन शर्मा, डिवीजनल मैनेजर विश्वमोहन प्रसाद उपस्थित थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी