जिले के 87,363 असंगठित व निर्माण श्रमिकों ने दिया निबंधन का आवेदन Jamshedpur News

अभियान के अंतिम दिन पूरे जिले से कुल 36140 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 19407 असंगठित व 16733 निर्माण श्रमिक शामिल हैं।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 03 Oct 2019 10:17 PM (IST) Updated:Thu, 03 Oct 2019 10:17 PM (IST)
जिले के 87,363 असंगठित व निर्माण श्रमिकों ने दिया निबंधन का आवेदन Jamshedpur News
जिले के 87,363 असंगठित व निर्माण श्रमिकों ने दिया निबंधन का आवेदन Jamshedpur News

जमशेदपुर (जासं)। श्रम विभाग द्वारा श्रम शक्ति अभियान के तहत 25 सितंबर से दो अक्टूबर सभी प्रखंडों में शिविर लगाया था, जिसमें जिले से कुल 87,363 असंगठित व निर्माण श्रमिकों ने निबंधन के लिए आवेदन दिया। यह अभियान गुरुवार को समाप्‍त हो गया।

अभियान के अंतिम दिन पूरे जिले से कुल 36,140 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 19,407 असंगठित व  16,733 निर्माण श्रमिक शामिल हैं। असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ दिलाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया था।

इस अभियान के तहत असंगठित क्षेत्र के मजदूरों (रिक्शा, ठेला, टैक्सी, ऑटो चालक, सफाई व घरेलू कामगार, धोबी, नाई, दर्जी, माली, मोची, मनरेगा मजदूर, कुम्हार आदि) मजदूरों का निबंधन कराया जा रहा है। इस योजना के तहत 18 वर्ष से 59 वर्ष के निबंधित कर्मकारों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अंत्येष्टि सहायता योजना, असंगठित कर्मकार के बच्चों के लिए मुख्यमंत्री छात्रवृति योजनाए मजदूरों के बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। साथ ही मजदूरों के बच्चों को कौशल विकास योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।  

chat bot
आपका साथी