7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों को वेतन में होगा 49 हजार का इजाफा, जल्द मिलेगी खुशी

7th Pay Commission केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में जबरदस्त बढोतरी होने की उम्मीद है। केंद्र सरकार फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाने जा रही है। इससे केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में अधिकतम 49000 रु. का इजाफा हो सकता है...

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 12:10 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 12:10 PM (IST)
7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों को वेतन में होगा 49 हजार का इजाफा, जल्द मिलेगी खुशी
7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों को वेतन में होगा 49 हजार का इजाफा, जल्द मिलेगी खुशी

जमशेदपुर : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। उनके वेतन में भारी इजाफा होने जा रही है। केंद्र सरकार जल्द ही सभी कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी करने की तैयारी में है। इससे उनके न्यूनतम मूल वेतन में भारी इजाफा देखने को मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है।

जल्द ही यह तोहफा उन्हें मिलने जा रहा है। सरकार उनका फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने पर विचार कर रही है। अगर फिटमेंट फैक्टर में इजाफा होता है तो कर्मचारियों की न्यूनतम वेतन में करीब आठ हजार रुपये की बढ़ोतरी होगी।

अभी 18 हजार रुपये है बेसिक सैलरी

केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी अभी 18 हजार रुपये है। इसे बढ़ाने को लेकर कर्मचारी लंबे समय से मांग कर रहे हैं, जो अब पूरा होते दिख रहा है। अभी फिटमेंट फैक्टर 2.57 है, जिसे कर्मचारी 3.68 करने की मांग सरकार से कर रहे हैं। अगर सरकार उनकी इस मांग को मान लेते ही तो कर्मचारियों की बल्ले होगी। उनकी बेसिक सैलरी बढ़कर 26 हजार रुपये हो जाएगी।

2016 में बढ़ाया गया था फिटमेंट फैक्टर

पिछली बार फिटमेंट फैक्टर 2016 में बढ़ाया गया था। तब कर्मचारियों का मूल वेतन छह हजार रुपये से बढ़ाकर 18 हजार रुपये कर दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिटमेंट फैक्टर को लेकर कर्मचारी संगठन जल्द ही सरकार के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।

इस बैठक के बाद ही संभावना है कि न्यूनतम सैलरी में बड़ा इजाफा किया जा सकता है। फिटमेंट फैक्टर बढ़ने से कर्मचारियों का महंगाई भत्ते में भी इजाफा होगा। अभी महंगाई भत्ता बेसिक पे के 31 फीसद के बराबर दिया जा रहा है।

इस तरह से समझिए

अभी 18 हजार की बेसिक पे पर केंद्रीय कर्मचारियों को फिरटमेंट फैक्टर 2.57 के हिसाब से 46,260 रुपये (18,000 X 2.57 = 46,260) मिलते हैं। अगर फिटमेंट फैक्टर 3.68 होगा तो आपकी सैलरी 95,680 रुपये (26000X3.68= 95,680) हो जाएगी।

यानी आपकी सैलरी में 49 हजार से ज्यादा का इजाफा होगा। याद रहे कि वेतन निर्धारित करते समय भत्तों के अलावा जैसे डीए, टीए, एचआरए वगैरह कर्मचारी की बेसिक सैलरी को फिटमेंट फैक्टर 2.57 गुणा करके निकाला जाता है।

chat bot
आपका साथी