धालभूमगढ़ में 629 लोगों की हुई जांच, एक मिला संक्रमित

प्रखंड में विशेष कोरोना जांच अभियान के तहत कुल 629 लोगों की जांच की गई। जिसमें एक कोरोना संक्रमित मिला। चिकित्सा प्रभारी डा. अखौरी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया कि इनमें रैपिड एंटीजन टेस्ट द्वारा 479 लोगों की जांच की गई जिसमें एक व्यक्ति संक्रमित मिला है..

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Nov 2020 05:39 AM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 05:39 AM (IST)
धालभूमगढ़  में 629 लोगों की हुई जांच, एक मिला संक्रमित
धालभूमगढ़ में 629 लोगों की हुई जांच, एक मिला संक्रमित

संसू, धालभूमगढ़ : प्रखंड में विशेष कोरोना जांच अभियान के तहत कुल 629 लोगों की जांच की गई। जिसमें एक कोरोना संक्रमित मिला। चिकित्सा प्रभारी डा. अखौरी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया कि इनमें रैपिड एंटीजन टेस्ट द्वारा 479 लोगों की जांच की गई जिसमें एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। आरटी पीसीआर से 124 लोगों की जांच के लिए नमूने लिए गए जबकि ट्रू नेट द्वारा 26 लोगों की जांच की गई। जांच में एएनएम मिताली मोदक, सुनीता लकड़ा, चंद्र टोप्पो, रिचा कुमारी, इसरान बारला, नीलम सिंह, बिदु कुमारी, बबीता टूडू, सुमति सिंह, मुक्ति टोप्पो, अहिल्या महतो, मृदुला तिर्की, रिक्ता रानी मंडल एवं प्रदीप माहली शामिल थे ।

chat bot
आपका साथी