जमशेदपुर के बारीडीह बाजार में भीषण आग, 50 से अधिक दुकानें खाक Jamshedpur News

आधी रात लगी आग में 50 दुकानेंं राख हो गई। आग जमशेदपुर के बारीडीह बाजार में लगी। सत्तू दुकान से फैली आग ने पूरे मार्केंट को आगोश में ले लिया।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 04 Dec 2019 10:05 AM (IST) Updated:Wed, 04 Dec 2019 01:43 PM (IST)
जमशेदपुर के  बारीडीह बाजार में भीषण आग, 50 से अधिक दुकानें खाक Jamshedpur News
जमशेदपुर के बारीडीह बाजार में भीषण आग, 50 से अधिक दुकानें खाक Jamshedpur News

जमशेदपुर, जासं। सिदगोड़ा थानाक्षेत्र के बारीडीह बाजार में मंगलवार रात 12 बजे लगी आग से लगभग 50 दुकानें खाक हो गईं। अगलगी से लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की पांच दमकलों ने लगभग दो घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान बाजार में अफरातफरी मची रही। 

रात 10 बजे दुकान बंद कर घर गए दुकानदार घटना की जानकारी पर बाजार पहुंचे। वे स्थानीय लोगों के साथ मिलकर जल रही दुकानों से सामान निकालने कर प्रयास करते रहे, लेकिन आग ने कुछ ही देर में इतना भयावह रूप ले लिया कि दुकानदारों को कुछ बचाने का समय नहीं मिल पाया। दुकानदारों ने बताया कि 26 सितंबर 2018 को सिदगोड़ा बाजार में 11 दुकान जल गई थी। जिसमें लाखों का नुकसान हुआ था।

सत्तू दुकान में लगी आग ने सबकुछ कर दिया खत्म

आग से प्रभावित दुकानदारों ने बताया एक सत्तू दुकान में आग लगी। देखते-देखते ही उसने विकराल रूप धारण कर लिया। उस दुकान से सटे टीना शेड और झोपड़ीनुमा दुकानें चपेट में आ गईं। आग कैसे लगी इस बात की जानकारी फिलहाल किसी को नहीं है।

सूचना पर पहुंचने लगे चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी 

बारीडीह बाजार में आग लगने की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री रघुवर दास के विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, जमशेदपुर पूर्वी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे झाविमो प्रत्याशी अभय सिंह, निर्दलीय सरयू राय व कांग्रेस के प्रत्याशी गौरव वल्लभ अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। दुकानदारों ने कहा पाई-पाई जोड़कर दुकान बनाई थी, सबकुछ तबाह हो गया।

आग बुझाने में दमकल कर्मचारियों को हुई परेशानी

बारीडीह बाजार में मंगलवार रात लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए पहुंची पांच दमकलों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बाजार में गली संकरी होने के कारण दमकल कर्मियों को काफी दूर से ही आग पर पानी की बौछार मारनी पड़ रही थी। इसबीच दमकल का पानी खत्म हो गया, लेकिन तभी टाटा स्टील अग्निशमन विभाग की दमकल पहुंची और आग बुझाने में जुट गई।। इस बीच झारखंड अग्निशमन विभाग की दमकल को दोबारा पानी भरकर पहुंचने में समय लगा। आग ने विभाग की व्यवस्था की पोल खोल रख दी। दुकानदारों का कहना था कि यदि व्यवस्था सही रहती तो इतना ज्यादा नुकसान नहीं होता।

असामाजिक तत्वों ने लगाई आग : नरेश सिंह 

बारीडीह बाजार के उपाध्यक्ष सह बिरसानगर भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष नरेश प्रसाद सिंह की माने तो असामाजिक तत्वों ने बाजार में आग लगाई है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी जानकारी पर उन्होंने अग्निशमन विभाग को सूचना दी।

ये दुकानें जली : चाय-नाश्ता, सब्जी, मांस-मछली, पान-सिगरेट, गैरेज, मनिहारी, जूता-चप्पल, सैलून की दुकान समेत एक मेडिकल दुकान जल गई।

राजनीतिक दलों के नेताओं के सामने रोते रहे दुकानदार : आग की जानकारी पर राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी समर्थको के साथ पहुंचे। दुकानदार उनके समझ दुखड़ा सुनाते रहे।

इनकी दुकानें जलकर राख

1.मोबाइल वल्र्ड : निरंजन साहू

2.हीरा गैराज : हीरा

3.भूजा दुकान : बदरी

4.मनिहारी : मुकेश

5.चप्पल-जूता : श्याम

6.राशन दुकान : सुंदर सेठ

7.जूता-चप्पल : दिनेश

chat bot
आपका साथी